Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व उप- कप्तान अजिंक्य रहाणे को लंबे समय से इंडियन क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुए विंडीज दौरे पर खेला था.

विंडीज दौरे पर खेलने के बाद से अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया गया है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे इंडियन क्रिकेट का साथ छोड़कर इस टीम के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते है.

अजिंक्य रहाणे कर सकते है इंग्लैंड का रूख

Ajinkya Rahane

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व टेस्ट कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की बात करें तो बीते 2 काउंटी सीजन से रहाणे भारत में घरेलू सीजन के शुरु होने से पहले इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलते है. इंग्लैंड की काउंटी टीम लीसेस्टरशायर से अजिंक्य रहाणे ने हाल ही समाप्त हुए काउंटी सीजन में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के मुकाबले खेले थे. ऐसे में रिपोर्ट्स यह है कि अजिंक्य रहाणे अगले सीजन के लिए भी लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है.

IPL ऑक्शन में शामिल है अजिंक्य रहाणे का नाम

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिलीज कर दिया था. जिसके बाद अब अजिंक्य रहाणे आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL Auction 2025) में बतौर प्लेयर ऑक्शन टेबल पर मौजूद है. ऐसे में अब यह देखने लायक बात होगी कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल क्रिकेट में किस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनते है?

अजिंक्य रहाणे के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी. साल 2013 से लेकर अब तक अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए 85 टेस्ट मैच खेले है. इन 85 टेस्ट मैचो में अजिंक्य रहाणे ने 38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5077 रन बनाए है. वहीं टेस्ट फॉर्मेट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बल्ले से 26 अर्धशतकीय और 12 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज हारते ही गंभीर की कोचिंग पद से छुट्टी, फिर लक्ष्मण नहीं बल्कि जय शाह का ये बेस्ट फ्रेंड बनेगा हेड कोच