IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम का कप्तान बनाया गया है। इनकी कप्तानी में पहले ही मुकाबले में कोलकाता को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 31 गेदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन फील्डिंग के दौरान इन्होंने कई बड़ी गलतियाँ की और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में हार के बाद जब कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आए तो इन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों को निशाने में लेते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई।
Ajinkya Rahane ने खिलाड़ियों को सुनाई खरी खोटी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) बैंगलुरु के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आए तो इन्होंने कई खिलाड़ियों को निशाने पर लिया। इन्होंने कहा कि, “13 वें ओवर तक हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और हम अच्छे टोटल तक पहुँचने में सफल नहीं हो पाए। इसके साथ ही फील्डिंग के दौरान भी हमने कई गल्तियाँ की हैं और इसी वजह से हम मैच में पीछे रह गए। बैंगलुरु ने अच्छी बल्लेबाजी की और इसी वजह से उन्हें जीत हासिल हुई है।”
इन खिलाड़ियों को रहाणे ने सुनाई खरी-खोटी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के बयान को सुनने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्होंने अपनी टीम के कई खिलाड़ियों को ट्रोल किया है। कोलकाता के बल्लेबाज रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर और रमनदीप ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और इसी वजह से टीम का स्कोर बेहद ही कम हुआ। इनका यह बयान अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वरुण चक्रवर्ती को भी लगाई फटकार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुनने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्होंने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी फटकार लगाई है। इस मैच में गेंदबाजी के दौरान वरुण बेहद ही मंहगे साबित हुए हैं और फिल साल्ट ने इनकी ठीक-ठाक कुटाई की है। वरुण ने इस मैच में 4 ओवरों में 43 रन लुटाते हुए सिर्फ एक विकेट अपने नाम किा है।
इसे भी पढ़ें – ‘ये है असली गॉड ऑफ़ क्रिकेट..’, कोहली की ताबड़तोड़ बैटिंग से जीती RCB, तो फैंस ने विराट को बताया सचिन से भी महान