Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: भारत में मौजूद समय में सैयद मुश्ताक टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें कई खिलाड़ियों की खूब चर्चा हो रही है। उन खिलाड़ियों की लिस्ट में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम शामिल है। 11 दिसंबर को हुए क्वाटर फाइनल-4 के इस टी20 टूर्नामेंट में रहाणे का बल्ला खूब चमका है। आईए जानते हैं रहाणे की इस पारी के बारे में-

टी20 में चमके Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane

भारतीय टीम के धांसू बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट में धमाल मचा दिया है। मुंबई के लिए खेलते हुए रहाणे ने इस मैच में महज 45 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली है। इस दौरान रहाणे ने विदर्भ के गेंदबाजों को खूब धोया। उन्होंने विदर्भ के गेंदबाज पर चौको और छक्कों की बारिश कर दी। अपनी इस पारी में अजिंक्य ने 10 चौके और 3 छक्के जड़े।

मुंबई ने 6 विकेट से मुकाबले को किया अपने नाम

मुकाबले की शुरुआत में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। 222 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 19.2 ओवर में मैच को खत्म कर दिया। मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर ही 222 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया।

पृथ्वी शॉ-रहाणे-दुबे ने मचाया धमाल

Ajinkya Rahane

बता दें मुंबई के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने मैच में अपना रंग छोड़ा। तीनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पृथ्वी शॉ ने 49 रन बनाकर अपना योगदार दिया तो ही अजिंक्य रहाणे ने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इन दोनों अलावा शिवम दुबे ने भी निचले पायदान पर आकर 37 रन बनाकर टीम को संभाला।

साथ ही बताते चले कि पृथ्वी शॉ अगले आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। उन्हें अपने लिए कोई खरीदार नहीं मिला। उनके इस प्रदर्शन को देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी को जरुर अफसोस होगा।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Full Schedule, Team squad | चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, यहाँ देखें सभी टीमों की लिस्ट