Ajinkya Rahane: भारत में अभी घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें घरेलू टीमें जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। यह टूर्नामेंट अपने पूरे रोमांच पर है। मुंबई के लिए खेलने वाले अजिंक्य रहाणे भले ही टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन आज भी गेंदबाज रहाणे की बल्लेबाजी से खौफ खाते हैं।
रहाणे ने एक बार विजय हजारे ट्रॉफी में 50 ओवर के मैच में केवल 25 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेल डाली थी। तो आईए जाानते हैं रहाणे की उस पारी के बारे में-
जब Rahane ने 25 गेंदों में बनाए थे 116 रन
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपने क्रिकेट करियर में बड़े-बड़े गेंदबाजों को परेशान किया हैं उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व के स्टार गेंदबाज को नाक में दम किया है। बता दें रहाणे ने साल 2008 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए 142 गेंदों पर 182 रन बनाए थे। दरअसल रहाणे ने उस मुकाबले में 25 गेंदों में केवल चौके और छक्के की मदद से ही 116 रन बनाए थे। उन्होंने मैच में 17 चौके और 8 छक्के जड़े थे।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
साल 2008 में भारत की घरेलू टीमें मुंबई और महाराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेल रही थी। जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मुंबई की पूरी टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में केवल 3 विकेट के नुकसान पर 398 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम 30 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 182 रन पर ही ढ़ेर हो गई और मैच को मुंबई ने 216 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। इस मैच में रहाणे ने अहम भुमिका निभाई थी।
सैयद मुश्ताक में की विस्फोटक बल्लेबाजी
भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन आज भी वह क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हुए हैं। उन्होंने अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। रहाणे साल 2024 के इस टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे हैं उन्होंने इस टी20 लीग में 9 मैचों में 58.62 की शानदार औसत से 469 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने पद से अचानक दिया इस्तीफा