SL vs IND सीरीज से पहले चमकी अजिंक्य रहाणे की किस्मत, ODI टीम में मौका देने को गंभीर हुए तैयार, विराट कोहली को करेंगे रिप्लेस 1

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane): भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इसी बीच उनकी किस्मत चमकी है और उन्हें भारत की टीम में एक बार फिर से वापसी करने का मौका मिल सकता है.

रहाणे पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और अब उन्हें वनडे में मौका दिया जा सकता है. बता दें कि भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

Advertisment
Advertisment

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Ajinkya Rahane

SL vs IND सीरीज से पहले चमकी अजिंक्य रहाणे की किस्मत, ODI टीम में मौका देने को गंभीर हुए तैयार, विराट कोहली को करेंगे रिप्लेस 2

अगर रहाणे (Ajinkya Rahane) की बात करें तो वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार एक साल पहले कोई टेस्ट मैच खेला था. वे टीम इंडिया की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आये थे.

रहाणे के अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में आखिरी मैच साल 2018 में खेला था और उसके बाद से उन्हें इस प्रारूप में मौका नहीं दिया गया है लेकिन अब उनकी किस्मत चमक सकती है.

विराट कोहली को Ajinkya Rahane कर सकते हैं रिप्लेस

रहाणे को वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के स्थान पर खिलाया जा सकता है. अगर कोहली श्रीलंका के खिलाफ या फिर भविष्य में इस फॉर्मेट में खेलने से मना करते हैं, तो उनके स्थान पर अजिंक्य (Ajinkya Rahane) के अनुभव को देखते हुए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, इस समय रहाणे इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 में लीसेस्टरशायर का हिस्सा हैं और इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपने पहले ही मैच में 60 गेंदों पर 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली है और इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए हैं. ऐसे में अगर वे भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है.

Ajinkya Rahane का वनडे करियर

अगर रहाणे (Ajinkya Rahane) के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 90 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.26 की औसत से 2962 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा है.

यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन को लगा 440 वोल्ट का झटका, राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज, IPL 2025 में अब 5 बार की चैंपियन टीम से खेलते आएंगे नजर