Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के टेस्ट टीम के स्तंभ कहे जाने वाले अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों टीम इंडिया (Team India) में वापसी की कोशिशों में लगे हुए हैं। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया के लिए अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी। इसके बाद से ही वें टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।

Ajinkya Rahane ने जब ईरानी कप में खेली थी विस्फोटक पारी

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे को उनकी क्लासिक बल्लेबाजी शैली के लिए जाना जाता है। अंजिक्य रहाणे ने मुंबई के लिए शेष भारत के खिलाफ साल 2010 के ईरानी कप में 220 गेंदों पर 191 रनों की अद्भुत पारी खेली थी। इस पारी में रहाणे ने अपनी क्लासिक खेल का शानदार नमूना पेश किया था। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखा और गेंदबाजों का सामना करते हुए शानदार रन बनाए थे। जब एक ओर से विकेटों का पतन हो रहा था, तब रहाणे ने शानदार वापसी की थी।

Advertisment
Advertisment

Ajinkya Rahane ने इस पारी के दौरान जड़े थे शानदार 30 चौके

रहाणे की इस 191 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 30 बेहतरीन चौके जड़े थे। रहाणे ने अपनी शानदार टाइमिंग और शॉट चयन के जरिए शेष भारत के गेंदबाजों को दबाव में रखा था, लेकिन एक ओर गिरते विकेट की वजह से उनकी टीम संकट में आई गई थी। यह पारी सिर्फ उनकी तकनीक पर ही नहीं बल्कि उनकी मानसिक मजबूती और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता पर भी आधारित थी। उनके हर चौके ने दर्शकों को उनकी बल्लेबाजी की सुंदरता और कौशल का एक बेहतरीन नमूना पेश किया था। हालांकि, उनकी इस पारी के बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगे हैं Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने काउंटी और घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेकर भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पिछले कुछ समय से रहाणे टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।  टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए रहाणे अपनी पूरी ताकत और मेहनत लगा रहे हैं। लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: W,W,W….. चालबाजी से जिस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद, उसी ने ईरानी कप में कोहराम मचाते हुए कोच गंभीर को दिया मुंहतोड़ जवाब