अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने के बाद अब श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर 2 अगस्त को खेला गया।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा और सभी फैंस को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंडिया भी 230 रनों पर सिमट गई और मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई पर खत्म हुआ। वहीं, आइए जानते हैं अब अगले दो वनडे मुकाबलों के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने क्या बदलाव किए हैं।
Ajit Agarkar ने अंतिम 2 वनडे के लिए टीम का ऐलान!
श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। हालांकि, अब दूसरे और तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भी टीम इंडिया का स्क्वाड वही रहेगा। क्योंकि, पहले मुकाबले में किसी भी खिलाड़ी को चोट नहीं लगी है।
जिसके चलते अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया के स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 4 अगस्त को कोलोंबो के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को कोलोंबो के मैदान पर ही खेला जाना है।
दूसरे वनडे में 2 खिलाड़ियों को मिल सकता डेब्यू का मौका
श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मुकाबला टाई रहा। जिसके बाद अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा 4 अगस्त को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते हैं।
जिसमें रियान पराग और हर्षित राणा का नाम शामिल है। रियान पराग को वाशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिल सकता है। जबकि हर्षित राणा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
बाकी 2 वनडे मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।