विजय हजारे में लगातार 3 शतक लगाने वाले को सिडनी भेज सकते अजीत अगरकर, रोहित शर्मा का बनेगा रिप्लेसमेंट  1

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक के बाद एक मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस वजह से उन्हें अंतिम मैच से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को भेजा जा सकता है, जोकि इस समय घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों का काल बना हुआ है। तो आइए बिना किसी देरी उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं, जो टीम इंडिया में रोहित शर्मा के जगह एंट्री मार सकता है।

Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकता है ये बल्लेबाज

rohit sharma test

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक करीब 6 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 पारियों में एक भी बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं किया है। इस वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है और उनकी जगह मयंक अग्रवाल खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि इस समय विजय हजारे में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं।

मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

भारत के 33 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक की ओर से खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस सीजन वह कर्नाटक की ओर से बतौर कप्तान खेलते दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपने अंतिम 3 मैचों में 3 शतक जड़ा है। उनके बल्ले से क्रमशः 139*(127), 100*(45) और 124(112) रन की पारी निकली है। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया में रोहित के जगह खेलने का मौका दिया जा सकता है। मालूम हो कि वह पहले भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में बवाल काट चुके हैं।

कुछ ऐसा है मयंक का टेस्ट में प्रदर्शन

मयंक अग्रवाल से साल 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से लेकर अब 2022 तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 243 रनों का रहा था।

नोट: रोहित शर्मा इस समय लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मयंक अग्रवाल कमाल के फॉर्म में हैं। इस वजह से बीसीसीआई उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. भारत की महिला टीम का विस्फोटक प्रदर्शन, बॉलर्स का बनाया कचूमर! चौके-छक्के में डील करते हुए बनाए 390 रन