India vs Australia: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथ 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि इस मैच की शुरुआत से पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई ने किन-किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।
बीसीसीआई ने किया Australian दौरे के लिए टीम का ऐलान
बता दें कि भारतीय पुरुष टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ही है और वह 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team)
के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। हालांकि भारतीय पुरुष टीम के साथ ही भारतीय महिला टीम (Indian Women’s Team) को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ही ऐलान किया है।
बोर्ड ने भारतीय महिला टीम की 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है। मालूम हो कि भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia women’s team) के साथ 5 दिसंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है और बीसीसीआई ने इसी सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है।
3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय महिला टीम
बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम के साथ अगले महीने 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। इसका पहला मैच 5 दिसम्बर को एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच 11 दिसम्बर को वाका क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम को लीड करने की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को सौंपी है। वहीं उपकप्तान का पद स्मृति मंधा को दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय पुरुष टीम के साथ ही साथ महिला टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए भारत की महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, तेजल हसब्निस, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु और साइमा ठाकोर।
यह भी पढ़ें: 6 तारीख से होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 12 तगड़े ऑलराउंडर शामिल