युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्शन कमिटी कुछ बड़े फैसले ले सकती है। वो टीम में कुछ खिलाडियों को टीम से बाहर कर सकते है और टीम में लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका मिल सकता है। टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन की वजह से उनको टीम में मौका मिल सकता है।
Yuzvendra Chahal को हरियाणा टीम में मिली जगह
न्यूजीलैंड सीरीज के बीच चहल के लिए काफी अच्छी खबर सामने आयी है। चहल लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन एक बार फिर उन्हें उनके अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है। चहल की मेहनत रंग लायी है और उन्हें टीम में जगह दी गयी है। आपको बता दें, कि युजी चहल को हरियाणा की रणजी ट्रॉफी टीम में जगह मिली है। चहल को न सिर्फ हरियाणा की रणजी टीम में जगह मिली है बल्कि उन्हें सीधे प्लेइंग एलेवेन में भी मौका दिया गया है।
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई थी। आपको बता दें, कि हरियाणा की टीम रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेल चुकी है जिसमें उसने बिहार की टीम को बड़े अंतर से हराया था। हरियाणा ने वो मैच पारी और 43 रनों से जीता था। जिसकी वजह से वो बोनस पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुँच गए है। चहल के आने से हरियाणा की टीम को और मजबूती मिलेगी। हरियाणा का ये मुकाबला उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाफ है। यूपी की टीम का पहला मैच ड्रा रहा था.
ऐसा रहा है Yuzvendra Chahal का करियर
अगर चहल के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो चहल ने अभी तक 39 मैचों की 62 इनिंग्स में 32.29 की औसत और 62.5 के स्ट्राइक रेट से 115 विकेट चटकाए है। जिसमें उन्होंने 4 बार 5 विकेट से ज्यादा लिए है। चहल ने 99 रन देकर 9 विकेट लिए थे जो उनका फर्स्ट क्लास में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।