बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2023 के जून महीने में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को मुख्य चयनकर्ता घोषित किया गया था। बतौर सलेक्शन कमेटी हेड इन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से अच्छे खिलाड़ियों को तराशा है और ये खिलाड़ी लगातार बेहतरीन फ़ॉर्म भी दिखा रहे हैं।
अब खबरें आई हैं कि, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की सलेक्शन कमेटी जल्द से जल्द इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Ajit Agarkar बनाएंगे सूर्या को कप्तान
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुआई वाली सलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार खेल दिखाया है। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान करेगी, उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय चयनसमिति के द्वारा अधिकतर उन खिलाड़ियों के चयन के ऊपर तरजीह दी जा सकती है जो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए थे। इसके साथ ही सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अजित अगरकर देंगे इन खिलाड़ियों को मौका
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।
इसे भी पढ़ें – ‘वो द@$%#% है…..’ इस वजह से गौतम गंभीर के खिलाफ जहर उगल रहे मनोज तिवारी, दोगला इंसान बताने के राज का हुआ पर्दाफाश