Mustafizur Rahman KKR: जब से कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वाड से मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज किया है तब से तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनके रिप्लेसमेंट को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। हाल ही में आकाश चोपड़ा ने भी बताया है कि KKR को मुस्तफिजुर रहमान की जगह किसे अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहिए।
Mustafizur Rahman के रिप्लेसमेंट का आकाश ने दिया सजेशन

दरअसल, बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से जब मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को अपने स्क्वाड से रिलीज करने को कहा तो इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह रिप्लेसमेंट के तौर पर एक खिलाड़ी का चयन कर सकते हैं। इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने कुछ खिलाड़ियों के सजेशन दिए हैं, जिन्हें वह अपने स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।
एक समय पर KKR का हिस्सा रहे आकाश चोपड़ा ने सात विदेशी सीम-बॉलिंग ऑप्शन के साथ ही साथ एक स्पिन-बॉलिंग ऑप्शन चुना है, जिस पर कोलकाता विचार कर सकता है।
X पर अपलोड किए गए एक वीडियो में आकाश ने न्यूज़ीलैंड के नाथन स्मिथ, साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्ज़ी, ऑस्ट्रेलिया के जोड़ी सीन एबॉट और रिले मेरेडिथ, इंग्लैंड के रिचर्ड ग्लीसन व गस एटकिंसन, और वेस्टइंडीज़ के अल्ज़ारी जोसेफ को तेज़-बॉलिंग ऑप्शन के तौर पर लिस्ट किया। वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल का चुनाव करने का सुझाव दिया।
Who could replace Fizz at #KKR? Name your pick in the comment 👇 #Aakashvani #IPL pic.twitter.com/N5LqH6omV2
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2026
KKR के लिए बड़ा सर दर्द
इसमें कोई दो राय नहीं है कि आकाश चोपड़ा ने जिन भी खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं वह सभी कमाल के हैं और अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन इनमें से किसका चयन किया जाए यह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बड़ा परेशानी का सबब रहने वाला है। हालांकि हेड कोच अभिषेक नायर की कोशिश रहेगी कि वह जल्द से जल्द इस गुत्थी को सुलझा लें, ताकि टीम उसी के इर्द-गिर्द अपनी नई प्लानिंग कर सके। मालूम हो कि आईपीएल 2026 का सीजन 26 मार्च से शुरू होने का अंदाजा लगाया जा रहा है और इसका फाइनल 31 मई को होगा।
बीते सीजन फ्लॉप रही थी टीम
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 के सीजन में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। 2024 में यह टीम चैंपियन जरूर बनी थी। लेकिन 2025 में प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस टीम ने 14 में से महज 5 मैच जीते और इस वजह से 12 अंकों के साथ आठवें पायदान पर रही थी। लेकिन इस बार देखना होगा कि यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी और प्लेऑफ में जगह बना सकेगी या नहीं।