इंग्लैंड और टीम इंडिया (Team India) के दरमियान खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हालिया मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में खेल गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 22 रनों से हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में 3 नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं और कह रहे हैं कि, भारतीय टीम नए खिलाड़ियों के साथ मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले को अपने नाम कर सकती है।
इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है Team India की प्लेइंग 11 से छुट्टी

मैनचेस्टर के मैदान में टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 से 27 जुलाई के बीच खेलते हुए दिखाई देगी। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति में है। अगर इस मुकाबले को भारतीय टीम जीतने में सफल हो फिर सीरीज में भारतीय टीम का अस्तित्व बना रहेगा वहीं अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो फिर सीरीज में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
खबरें आई हैं कि, मैनचेस्टर टेस्ट की प्लेइंग 11 में भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में करुण नायर, ऋषभ पंत और आकाशदीप को मौका नहीं दिया जाएगा। ऋषभ पंत तो इंजर्ड चल रहे हैं वहीं आकाशदीप को बेहतरीन कॉंबिनेशन बनाने की वजह से बाहर किया जाएगा। जबकि करुण नायर को उनके खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा।
करुण नायर ने इस सीरीज में खेलते हुए कुल 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं। वहीं आकाशदीप के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 2 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। ऋषभ पंत ने इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों की 6 पारियों मे बल्लेबाजी करते हुए 70.83 की औसत से कुल 425 रन बनाए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका
मैनचेस्टर के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, इंजर्ड पंत की जगह पर ध्रुव जूरेल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा आकाश दीप की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। वहीं करुण नायर की जगह पर साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। सुदर्शन लीड्स टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल हुए थे और इसके बाद इंजरी की वजह से ये एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हुए थे।
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जूरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।