Akashdeep out from Sydney Test! Not Harshit Rana but this dreaded fast bowler will replace him

आकाशदीप (Akash Deep): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब खत्म होने के कगार पर आ चुकी है। क्योंकि, सीरीज का पांचवा मुकाबला अब 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला अभी मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 333 रनों की बढ़त बना ली है और अभी भी टीम के पास एक विकेट बचा हुआ है। हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) से टीम को काफी उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अभी तक उनका प्रदर्शन खराब रहा है। जिसके चलते अब आकाश दीप (Akash Deep) को सिडनी टेस्ट से बाहर किया जा सकता है।

Akash Deep को नहीं मिल सकती है जगह

सिडनी टेस्ट से आकाशदीप की छुट्टी! हर्षित राणा नहीं बल्कि ये खूंखार तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस 1

भारतीय टीम के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) का टेस्ट करियर की शुरुआत काफी शानदार हुई थी। जिसके चलते उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मौका दिया। लेकिन आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया में काफी निराश किया है।

जिसके चलते अब उन्हें सीरीज के 5वें टेस्ट मुकाबले में जगह नहीं मिल सकती है। मेलबर्न टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाश दीप ने 26 ओवर में 96 रन देकर महज 2 विकेट झटके। जबकि दूसरी पारी में उन्हें अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है। जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भी आकाश दीप महज 3 विकेट झटक पाए थे

इस गेंदबाज को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अबतक गए सभी तेज गेंदबाज को मौका मिल चुका है। लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा को अबतक एक भी मुकाबले में जगह नहीं दी गई है। जिसके चलते अब पूरी उम्मीद है कि, आकाश दीप की जगह सिडनी टेस्ट मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिल सकती है।

कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके चलते अब उन्हें सीरीज के आखिरी मुकाबले में आजमाया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अबतक टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 2 विकेट है।

सीरीज चल रही है 1-1 से बराबर

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिसके चलते सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर चल रही है। जबकि सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले में दोनों टीम के जीतने के आसार हैं। क्योंकि, भारतीय टीम भी जीत के लिए पांचवे दिन जाएगी और ऑस्ट्रेलिया भी भारत को ऑलआउट करना चाहेगी और सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी।

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. टीम इंडिया नहीं इस देश की महिला बल्लेबाजों ने कर डाला गजब करिश्मा, 20 ओवर में बना डाला 427 रन का स्कोर