Border–Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जोकि ऑस्ट्रेलिया में ही खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए टीम में कुल 18 खिलाड़ियों को जगह दी है और उन खिलाड़ियों में एक नाम आकाशदीप का भी है।
लेकिन अब खबर आ रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले हैं और उनकी जगह भारत के एक खूंखार तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में आकाशदीप की जगह कौनसा खिलाड़ी खेलता दिखाई दे सकता है।
Border–Gavaskar Trophy से बाहर हो सकते हैं आकाशदीप
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में आकाशदीप को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह टीम से बाहर हो सकते हैं। चूंकि भारत के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं मोहम्मद शमी
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मेद शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं, जिस वजह से बीसीसीआई ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) में आकाशदीप की जगह टीम में शामिल करने का फैसला किया है। मालूम हो कि शमी ने करीब साल भर बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और वह इस समय रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं।
बंगाल की ओर से खेल रहे हैं मोहम्मद शमी
बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 के 5वें राउंड में मोहम्मद शमी बंगाल क्रिकेट टीम को ओर से खेल रहे हैं। बंगाल की टीम इस समय मध्य प्रदेश की ओर से खेल रही है और इस समय बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि मोहम्मद शमी इस मैच में कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर उनके टीम में शामिल होने की बात नहीं कही है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।