Team India Squad For Afghanistan Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ एक टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसे जीत मिली थी और अब एक बार फिर इंडिया-अफगानिस्तान के बीच सितंबर के महीने में टी20 सीरीज होने जा रही है।
बीते सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते नजर आए थे। लेकिन इस बार अक्षर पटेल टीम को लीड करते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड कैसी हो सकती है इस पर एक नजर डाल लेते हैं।
सितंबर में अफगानिस्तान से सीरीज खेलेगी Team India
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल सितंबर के महीने में नहीं बल्कि अगले साल सितंबर के महीने में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। ज्ञात हो कि 2026 में सितंबर के महीने में इंडियन टीम को अफगानिस्तान का दौरा करना है और इसी दौरे पर वह अफगानिस्तान के साथ तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलते नजर आएगी।
इसके लिए भारत की टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो काफी पहले इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे। साथ-साथ कई युवाओं को भी पहली बार मौका मिल सकता है, क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इस वजह से बीसीसीआई एक युवा टीम का चयन कर सकती है और सभी सीनियर्स को आराम मिल सकता है।
अक्षर पटेल कर सकते हैं टीम इंडिया को लीड
बता दें कि इस समय अक्षर पटेल इंडियन टी20 टीम के उपकप्तान का पदभार संभाल रहे हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह अफगानिस्तान टी20 सीरीज में हमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करते नजर आ जाएं। चूंकि उन्हें आईपीएल में भी कप्तान बना दिया गया है और ओवरऑल उनकी कप्तानी व बल्लेबाजी-गेंदबाजी काफी बेहतरीन है। इसके चलते टीम को वह अच्छे से लीड कर सकते हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान अक्षर पटेल के अलावा भारतीय टी20 सेटअप के मौजूदा सदस्यों में शामिल रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती के अलावा रजत पाटीदार, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद और दिग्वेश राठी को मौका मिलने के आसार हैं।
हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे भी सीरीज में एक साल से अधिक का समय बाकि है।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
अक्षर पटेल (कप्तान), रजत पाटीदार, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, दिग्वेश राठी, नितीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई और वरूण चक्रवर्ती।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान हो सकता है।