रोहित शर्मा के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका करियर खाने के लिए गेंदबाजी छोड़ ओपनर बना ये खिलाड़ी 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय क्रिकेट टीम में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक बढ़ चुकी है और अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता है, तो उसकीं जगह लेने के लिए दूसरा खिलाड़ी तैयार रहता है.

हालाँकि, अब घरेलू क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसने गेंदबाजी छोड़कर बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी है. बता दें कि ठीक इसी तरह भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी पहले गेंदबाजी किया करते थे और अब सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं.

Advertisment
Advertisment

इस गेंदबाज ने शुरू की ओपनिंग

दरअसल, भारत का घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) हाल ही में समाप्त हुआ है और इसी टूर्नामेंट के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. एक मैच के दौरान गेंदबाज को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेज दिया गया.

बता दें कि चौंकाने वाला फैसला इंडिया ‘सी’ के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने लिया, जब उन्होंने ओपनिंग के लिए अपने साथी के रूप में तेज गेंदबाज विजयकुमार विषक (Vijaykumar Vyshak) को चुना. विषक ने पारी की शुरुआत करते हुए 49 गेंदों पर 17 रन बनाए और वे रन ऑउट हो गए.

रोहित शर्मा के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका करियर खाने के लिए गेंदबाजी छोड़ ओपनर बना ये खिलाड़ी 2

इंडिया ‘ए’ ने मुकाबले में दर्ज की जीत

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में इंडिया ‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंडिया ‘सी’ 234 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके अलावा इंडिया ‘ए’ ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

Advertisment
Advertisment

चौथी पारी में इंडिया ‘सी’ 217 रनों पर सिमट गयी और इसी के साथ वे इस मुकाबले को 132 रनों से हार गए. इसी जीत के साथ इंडिया ‘ए’ ने अपना स्थान अंकतालिका में पहले स्थान पर समाप्त किया और उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 को अपने नाम कर लिया.

विजयकुमार विषक का क्रिकेट करियर

विजयकुमार विषक भारत के एक उभरते हुए सितारे हैं, जो आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक पाने करियर में कुल 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें 96 विकेट अपने नाम किये हैं.

इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए भी इस खिलाड़ी ने कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 23 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 17 की औसत से 507 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…,’ ईरानी कप में मुरली विजय का कोहराम, सहवाग बन कर दी गेंदबाजों की सुताई, टेस्ट में 68 की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक