भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। बीते कुछ समय से कई स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और अब अगला नंबर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई का हो सकता है। चूंकि घरेलू क्रिकेट में इन दिनों एक युवा स्पिनर लगभग हर दूसरी गेंद पर विकेट चटका रहा है और उसने अपनी गेंदों से सभी को दीवाना बना लिया है।
घरेलू क्रिकेट में बवाल मचा रहा है ये गेंदबाज
दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि गुजरात क्रिकेट टीम के स्टार युवा स्पिनर सिद्धार्त देसाई (Siddharth Desai) हैं। मालूम हो कि 24 वर्षीय सिद्धार्त देसाई बीते कुछ सालों से लगातार घरेलू क्रिकेट में बवाल काट रहे हैं। लेकिन बीते दिन रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ उन्होंने जो किया है वो काफी हैरान करने वाला है। रणजी में उन्होंने बीते दिन उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट चटकाए हैं।
सिद्धार्त देसाई ने चटकाए हैं 9 विकेट
24 वर्षीय सिद्धार्त देसाई ने बीते दिन रणजी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 15 ओवर्स की गेंदबाजी में 36 रन देकर 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान महज 2.40 की इकॉनमी से रन दिया है। उन्होंने अंतिम बल्लेबाज हर्ष पटवाल का विकेट नहीं लिया था। वरना वह एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाजों की सूची में एंट्री मार लेते।
हालांकि अभी भी वह इतिहास रच चुके हैं। उनकी गेंदबाजी की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में महज 111 रनों पर ऑल आउट हो गई है और इस समय खबर लिखे जाने तक गुजरात की टीम ने 344/5 रन बनाकर 233 रनों की लीड ले ली है।
कुछ ऐसा है सिद्धार्त देसाई का करियर
अगर हम सिद्धार्त देसाई के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में डेब्यू किया था और तब से अब तक 57 मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 37 फर्स्ट क्लास मैचों की 66 पारियों में 168 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 36 रन देकर 9 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने 20 लिस्ट ए मैचों में 25 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। \