चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक्सीडेंट के बाद जब से वापसी की है तब से उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी फिटनेस में काफी सुधार भी दिखाया है, लेकिन वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट तक ही सीमित है.
वाइट बॉल में उनकी दिक्कत जस की तस बनी हुई है. जिसकी वजह से अब उनका पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट सकता है, क्योंकि उनकी जगह पर इस कीपर बल्लेबाज को प्राथमिकता दी जा सकती है.
ऋषभ का प्रदर्शन ख़ास नहीं
आपको बता दें, कि संजू सैमसन ने जिस तरीके से टी 20 क्रिकेट में वापसी की है और उनका वनडे में रिकॉर्ड देखते हुए टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे सकती है. ऋषभ ने जब से वापसी की है तब से सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है, लेकिन उसमें भी वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे.
लगातार मौकों को भुना रहे हैं संजू
वहीँ दूसरी तरफ संजू टी 20 में शतक के ऊपर शतक लगा रहे है जिसकी वजह से उनको वनडे में दोबारा मौका दिया जा सकता है. आपको बता दें, कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को 2023 वर्ल्ड कप से पहले जितने भी मौके मिले थे उसमें अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने संजू की जगह पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया था. हालाँकि सूर्या उस वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे.
संजू का पिछले दो सालों में वनडे में प्रदर्शन देखा जाये तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. संजू ने पिछले दो साल में 15 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनकी 13 परियों में 58 की औसत से 464 रन बनाये है. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में भी साउथ अफ्रीका में शतक लगाया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन