Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और टेस्ट के सबसे सफल ओपनर एलिस्टर कुक (Alastair Cook) की एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी होने वाले है। कुक ने साल 2018 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ दिया था लेकिन अब वो फिर से एक बार क्रिकेट फील्ड में अपने बल्ले से खूबसूरत शॉट्स लगाते हुए दिखाई देंगे। तो चलिए जानते हैं कि कहां और कब इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टर कुक की वापसी होने वाली है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में खेलते हुए दिखेंगे Alastair Cook
दरअसल कुक वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड (WCL) में खेलते हुए दिखेंगे। कुक इंग्लैंड की टीम का प्रतिनिधत्व कर रहे होंगे और उस टीम की कमान इंग्लैंड के व्हाइट बॉल के दिग्गज कप्तान इयान मॉर्गन (Eoin Morgan) संभाल रह होंगे।
इस लीग में दुनिया के और भी लीजेंड हिस्सा लेते हुए दिखेंगे। इस लीग में भारत की तरफ से युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे दिग्गज दिखेंगे तो वहीं अफ्रीका से डिविलियर्स और पाकिस्तान से अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया से ब्रेट ली और शेन वॉटसन खेलते हुए दिखेंगे। इस लीग की शुरुआत 20 जुलाई से एजबेस्टन में होगी।
कुक के आने से काफी खुश हैं इयान मॉर्गन
कुक के टीम।में जुड़ने से इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन काफी खुश है और उन्होंने कहा कि कुक का आना क्रिकेट के लिहाज से ही नहीं बल्कि हमारी आपसी जोड़ी के लिहाज से भी बहुत अच्छा है। हम फिर से नई यादें बनाना चाहते है।
इंग्लैंड के टेस्ट ग्रेट हैं Alasitar Cook
कुक ने साल 2018 में जब क्रिकेट छोड़ा था तब वो महज 33 साल के थे। उन्होंने उस वक्त क्रिकेट छोड़ दिया था जब अपनी पीक पर थे लेकिन वो उसके पहले ही दिग्गज बन चुके थे। साल 2018 में संन्यास के दौरान कुक इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उनका ये रिकॉर्ड हाल ही में जो रूट ने तोड़ा है।
कुक के पास टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका था लेकिन उसके पहले ही उन्होंने संन्यास ले लिया था।