आईपीएल (IPL): आईपीएल 2025 (IPL) के ऑक्शन में इस बार कई नामी गिनामी खिलाड़ियों की बोली तो लगी लेकिन उन्हें कोई ख़रीददार नहीं मिला है. इस मेगा ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों की तो किस्मत जरूर चमकी है लेकिन उसमें ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी ही थे.
पिछले ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया था लेकिन इस बार विदेशी खिलाड़ियों से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया है. इंग्लैंड के ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गयी है और अब वो आईपीएल की इस फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते हुए दिखेंगे.
IPLमें अनसोल्ड रह गए एलेक्स हेल्स
आपको बता दें, कि एलेक्स हेल्स इस बार के आईपीएल में अनसोल्ड रह गए थे क्योंकि वो इसके पहले आईपीएल में खरीदे गए थे लेकिन आखिरी समय में उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था जिसकी वजह से कोई भी फ्रैंचाइज़ी उनके ऊपर दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी कि कब वो किस समय आईपीएल खेलने से मना कर दें और टीम को झटका लग जाए.
एलेक्स हेल्स को साल 2022 में केकेआर ने 1.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन उन्होंने आखिरी समय में टूर्नामेंट से ऑप्ट आउट कर लिया था. जिसकी वजह से केकेआर की टीम को काफी मुश्किलात का समाना करना पड़ा था.
एमएलसी और सीपीएल में खेलेंगे एलेक्स हेल्स
हालाँकि अब वो इस बार केकेआर की अन्य फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलेंगे. एलेक्स हेल्स अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में लॉस एंजेलेस नाईट राइडर्स और वेस्टइंडीज में होने वाली कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनिबागो नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. उन्हें इस बार केकेआर की फ्रैंचाइज़ी ने अपनी टीम में शामिल किया है.
टी20 में एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड शानदार
एलेक्स हेल्स लम्बे समय से इंग्लैंड की टीम से भी ड्राप चल रहे है और अब वो सिर्फ फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आते है. एलेक्स हेल्स अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप 5 में शामिल होने वाले है. एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट में 494 मैच खेले है जिनकी 490 पारियों में 30.04 की औसत और 145.28 के स्ट्राइक रेट से 13610 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 7 शतक और 85 अर्धशतक लगाए है.