'All four of them are sure...' Big prediction of Afghanistan captain, told which 4 teams will play semi-finals of Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। जिसके बाद अब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का दोबारा से आयोजन होने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। सूत्रों की माने तो फरवरी 2025 में चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत हो सकती है।

आईसीसी टूर्नामेंट में इस बार भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम भाग ले रही है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने बड़ी भविष्वाणी की है और बताया है कि, अबकी बार कौन सी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान टीम के कप्तान ने की भविष्वाणी!

'उन चारों का पक्का हैं....' अफगानिस्तान के कप्तान की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी 4 टीमें खेलेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल 1

बता दें कि, अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने अभी हाल ही में इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी उसपर अपनी भविष्वाणी की है।

हश्मतुल्लाह शहीदी के हिसाब से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में यानी अंतिम 4 टीम अफगानिस्तान, भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया होगी। हश्मतुल्लाह शहीदी ने मेजबान देश पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया।

वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन कर बोले शहीदी

भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद ही करीब पहुंच गई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाती है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन पर कहा कि, “जब हमें मौका मिला तो मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली था और मैंने मैच समाप्त किया। जीतने के बाद बहुत अच्छा लगा। खुशी के मारे मैं पूरी रात सो नहीं सका।”

हश्मतुल्लाह शहीदी ने चुनी ओडीआई वर्ल्ड 11

बता दें कि, अफगानिस्तान टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने अपने इंटरव्यू में वर्ल्ड ओडीआई 11 चुनी है। जिसमें उन्होंने तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है। हश्मतुल्लाह ने ओडीआई वर्ल्ड 11 में सईद अनवर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुमार संगकारा, इंजमाम उल हक, महेला जयवर्धने, राशिद लतीफ, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, राशिद खान, वकार यूनिस और जसप्रीत बुमराह को जगह दी।

Also Read: गौतम गंभीर ने बांग्लादेश टी20 सीरीज से भी ईशान किशन को निकाला बाहर, अपने चहेते फ्लॉप खिलाड़ी को दिया मौका