Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6,….टूट गए सभी पुराने रिकॉर्ड, 2 ओवर में 94 रन बना न्यूजीलैंड की टीम ने किया इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा

6,6,6,6,6,6,6,6,....टूट गए सभी पुराने रिकॉर्ड, 2 ओवर में 94 रन बना न्यूजीलैंड की टीम ने किया इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा

New Zealand’s Team Big Record: क्रिकेट इतिहास में अब तक अनगिनत रिकॉर्ड बन और टूट चुके हैं। आधुनिक युग में हर एक रन और रिकॉर्ड की एंट्री हो जाती है और सभी को पता चलता है लेकिन पहले के समय यह इतना आसान नहीं होता था।

ऐसा ही कुछ 1990 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के घरेलू टूर्नामेंट शेल ट्रॉफी में हुआ था, जो वहां का प्रमुख फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट हुआ करता था, जैसे कि भारत में रणजी ट्रॉफी। गड़बड़ी के कारण एक टीम जीत से चूक गई थी।

2 ओवर में 94 रन बनाकर New Zealand की टीम ने किया था ऐतिहासिक कारनामा

2 ओवर में 94 रन बनाकर New Zealand की टीम ने किया था ऐतिहासिक कारनामा

क्राइस्टचर्च में वेलिंग्टन और कैंटरबरी के बीच शेल ट्रॉफी का मैच हुआ था, जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में खास कारनामे की वजह से दर्ज हो गया। दरअसल, इस मैच में कैंटरबरी की टीम एक समय लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी और लग रहा था कि उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन फिर मैच के आखिरी दिन के अंतिम दो ओवर में जो हुआ, वो अविश्वसनीय था।

कैंटरबरी के ली जर्मन और रोजर फोर्ड ने ने अंतिम 2 ओवर में 94 रन जड़ दिए। इस दौरान एक ओवर में 77 रन आए। हालांकि, स्कोर कार्ड में गड़बड़ी के कारण कैंटरबरी की टीम जीत से चूक गई थी, क्योंकि उस समय फोर्ड को मालूम नहीं था कि उनकी टीम को जीत के लिए कितने रन चाहिए। इसी वजह से उन्होंने गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेला। बाद में पता चला कि कैंटरबरी को जीत के लिए सिर्फ 1 रन की ही दरकार थी।

New Zealand की टीम कैंटरबरी के बल्लेबाजों ने कैसे बनाए 2 ओवर में 94 रन

आप सोच रहे होंगे कि 2 ओवर में 94 रन कैसे बन गए तो हम बता दें कि जब 291 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैंटरबरी का स्कोर 108/8 हो गया तो वेलिंग्टन की जीत पक्की लग रही थी। हालांकि, फिर ली जर्मन और रोजर फोर्ड ने अपने पैर जमा लिए। इन दोनों ने डटकर बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था। आखिरी में जब 2 ओवर शेष थे और कैंटरबरी को जीत के लिए 95 रन चाहिए थे तो वेलिंग्टन के कप्तान ने बर्ट वांस को गेंद थमा दी।

बर्ट वांस को गेंदबाजी देने के पीछे की योजना यह थी कि वे ढेर सारे रन खांएगे और कैंटरबरी की टीम लक्ष्य के करीब पहुंच जाएगी तो जीत के प्रयास में अपने विकेट गंवा देगी और वेलिंग्टन को जीत मिल जाएगी। इसी वजह से वांस ने अपने ओवर में ढेर सारी नो बॉल डालीं और उनकी पहली 17 गेंदों में सिर्फ एक लीगल बॉल थी।

ली जर्मन ने इस ओवर का खूब फायदा उठाया हुआ और 70 रन जड़े, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके भी शामिल रहे। वहीं, रोजर फोर्ड ने भी 7 रन बनाए। इस तरह बर्ट वांस के ओवर में कुल 77 रन आए। इस ओवर में इतनी ज्यादा नो बॉल थीं और रन आए कि स्कोरर भी भ्रमित हो गए और सही से गणना नहीं कर पाए। इसी वजह से वांस के ओवर को 5 लीगल बॉल के बाद समाप्त कर दिया गया।

आखिरी ओवर में गलती से मुकाबला हुआ ड्रॉ

आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी लेकिन स्कोरबोर्ड के ना चलने से किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था। ली जर्मन ने 17 रन बनाए और स्कोर बराबरी पर पहुंच गया। हालांकि, रोजर फोर्ड ने आखिरी गेंद को आराम से खेला और रन लेने का प्रयास भी नहीं किया, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अभी जीत के लिए काफी रनों की जरूरत है। हालांकि, बाद में जब मैच ड्रॉ होने के बाद गणना की गई तो पाया गया कि कैंटरबरी को सिर्फ 1 रन की ही दरकार थी।

FAQs

बर्ट वांस ने अपने 1 ओवर में कुल कितने रन खर्च किए थे?
बर्ट वांस ने अपने 1 ओवर में कुल 77 रन खर्च किए थे।
वेलिंग्टन के खिलाफ कैंटरबरी जीत से क्यों चूक गई?
वेलिंग्टन के खिलाफ कैंटरबरी जीत से इसलिए चूक गई क्योंकि रोजर फोर्ड ने आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…’ 30 ओवर खेलकर भी New Zealand की ये टीम 13 रन पर सिमटी, अपने साथ टेस्ट क्रिकेट को भी किया बदनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!