30 से 37 उम्र के सभी खिलाड़ी बाहर, 5 युवा प्लेयर्स का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जारी हुई संभावित टीम इंडिया! 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है और इस श्रृंखला के लिए एक युवा टीम का ऐलान हो सकता है. इस टीम में 30 से लेकर 37 वर्ष तक के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा.

ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में युवा खिलाड़ियों की भरमार होगी और उनके पास अच्छा प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका होगा. यही नहीं इस सीरीज में 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है और उन्हें पहली बार नीली जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है.

इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में 5 प्लेयर्स को अपना डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इसमें आईपीएल में कोलकता के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है क्योंकि वे आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं.

मुंबई के ही नेहाल वढेरा को भी मौका दिया जा सकता है और वे अपना पदार्पण कर सकते हैं. तो वहीं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले रजत पाटीदार को पहली बार टी-20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है. उन्होंने भारत (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट में तो खेल लिया है लेकिन अब टी-20 फॉर्मेट में नहीं खेल सके हैं.

कोलकाता के लिए खेलने वाले युवा पेसर हर्षित राणा को भी इस टीम में मौका दिया जा सकता है और वे भी टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. उनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को भी इस दौरे पर टीम में मौका दिया जा सकता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जानी है टी-20 सीरीज

30 से 37 उम्र के सभी खिलाड़ी बाहर, 5 युवा प्लेयर्स का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जारी हुई संभावित टीम इंडिया! 2

बता दें कि अगले साल यानी 2025 में भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर में खेली जानी है. हालाँकि, इस श्रृंखला का अब तक कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम का ऐलान नहीं है.

हालाँकि, ऐसी उम्मीद लगाईं जा रही है कि इस महीने भारत ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर सकता है. ऐसे में इस टीम (Team India) में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा और इस तरह से कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज.

VIDEO: शारीरिक संबंध बनाओ और राष्ट्रीय टीम में जगह पाओ, सेलेक्टर्स ने महिला टीम के सामने रखी गंदी मांग|

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगे 4 बड़े झटके, रोहित-कोहली समेत 4 खिलाड़ियों ने मैच खेलने से किया मना