दिल्ली प्रीमियर लीग: मौजूदा दौर में क्रिकेट बहुत अधिक हो गया है और अब भारत में लगभग हर राज्य अपनी लीग करा रहे हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का पहला सीजन खेला जा रहा है और इसी सीजन में टी-20 क्रिकेट में एक रिकॉर्ड बन गया है.
दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही टीम ने 300 से अधिक रन ठोक डाले हैं और इसी के साथ अब एक नया इतिहास बन गया है. ये भारत के किसी भी टी-20 मैच में सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि टी-20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ही पारी में बने 308 रन
बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली की टीम आमने-सामने थीं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया और इसी मैच में एक ही पारी में 308 रन गए.
अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में साउथ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और कप्तान आयुष बडोनी का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन जड़ दिए.
दो बल्लेबाजों ने लगाया शतक
साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने इस मुकाबले में अविश्वनीय पारी खेली और उनके अलावा प्रियांश आर्य ने भी बेहतरीन खेल दिखाया. इन दोनों की शतकीय पारियों के दम पर उनकी टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार कर लिया.
आयुष ने इस मुकाबले में 55 गेंदों का सामना करते हुए 165 रनों की ताबतोड़ पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 19 छक्के और 8 चौके निकले. उनके अलावा प्रियांश ने भी 50 गेंदों पर 120 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 10 छक्के जड़े.
टी-20 का बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
अगर टी-20 क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर दर्ज है. नेपाल ने साल 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन ठोक डाले थे और सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया था.
अब दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में साउथ दिल्ली के टीम पहुँच गई है, जिन्होंने 308 रन बना डाले हैं. तो वहीं इस सूची में तीसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूद है, जिन्होंने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन बनाए थे.