Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6….. सभी रिकॉर्ड चकनाचूर! एक पारी में इस टीम ने ठोके 1465 रन, रचा असंभव इतिहास

6,6,6,6,6,6,6..... सभी Record चकनाचूर! एक पारी में इस टीम ने ठोके 1465 रन, रचा असंभव इतिहास

Team made record by scoring 1465 runs: क्रिकेट के खेल में अनगिनत रिकॉर्ड (Record in Cricket) बन चुके हैं। इंटरनेशनल स्तर और घरेलू क्रिकेट में अक्सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता रहता है और इनकी चर्चा भी खूब होती है। हालांकि, कई बार स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में भी कुछ बड़े कीर्तिमान बन जाते हैं।

सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली की ऐतिहासिक साझेदारी भी ऐसे ही स्कूल टूर्नामेंट में आई थी। वहीं, पृथ्वी शॉ ने भी 546 रन की पारी स्कूल लेवल पर ही खेली थी।

भंडारी कप में 9 साल पहले इस टीम ने बनाया था ऐतिहासिक Record

Record Score

इंटर स्कूल टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट को भंडारी कप के नाम से जाना जाता है। यह टूर्नामेंट 2015/16 के सीजन में चर्चा का विषय बन गया है, जब केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने एक पारी में 1465/3 का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया था, जो स्कूल टूर्नामेंट में सबसे बड़े इन्निंग्स स्कोर का रिकॉर्ड (Record) है।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने का मुख्य श्रेय उनके बल्लेबाज प्रणव धनवाड़े को जाता है, जिन्होंने एक पारी में 1000 से ज्यादा रन बनाकर तहलका मचा दिया था और रातों-रात सुर्ख़ियों में छा गए थे।

केसी गांधी इंग्लिश ने बल्लेबाजों के दम पर बनाया था Record स्कोर

मुंबई की यूनियन क्रिकेट अकेडमी में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल की टक्कर आर्य गुरुकुल (सीबीएसई) से हुई। इस मैच में आर्य गुरुकुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन उसकी पारी बेहद सस्ते में निपट गई थी। आर्य गुरुकुल ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 31 रन बनाए। जवाब में केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने 94 ओवर में 1465/3 का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया था और 1434 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी।

इसके बाद, अपनी दूसरी पारी में भी आर्य गुरुकुल का फ्लॉप बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और 52 रन पर ही सिमट गई। इस तरह केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने एक पारी व 1382 रनों से मैच अपने नाम कर लिया था।

प्रणव ने अपनी मैराथन पारी से रिकॉर्ड बुक में खुद का नाम किया था दर्ज

केसी गांधी इंग्लिश स्कूल के प्रणव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। शुरुआत में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो ऐसा कारनामा कर देंगे कि उनका हमेशा के लिए रिकॉर्ड (Record) बुक में दर्ज हो जाएगा। इस मैच के पहले दिन प्रणव ने देखते ही देखते रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने शतक, दोहरा शतक, तिहरा शतक, 400, 500 और दिन का खेल खत्म होने से पहले 600 का आंकड़ा भी पार कर दिया। स्टंप्स तक वह 652 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इसके बाद, जब वह दूसरे दिन आए तो फिर से गेंदबाजों की हालात खराब कर दी और फिर 700, 800, 900 और आखिरी में 1000 का आंकड़ा पार करके इतिहास रच दिया। वह पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने एक पारी में एक हजार रन पूरे किए। उन्होंने आउट होने से पहले 327 गेंदों में 308.56 की स्ट्राइक रेट से 1009 रन बनाए। इस दौरान प्रणव के बल्ले से 129 चौके और 59 छक्के भी देखने को मिले।

आकाश सिंह और सिद्देश पाटिल ने भी लगाए थे शतक

केसी गांधी इंग्लिश स्कूल को रिकॉर्ड स्कोर (Record Score) तक पहुंचाने में प्रणव धनावड़े के साथ-साथ आकाश सिंह और सिद्देश पाटिल का भी अहम योगदान रहा था। आकाश ने प्रणव का बखूबी साथ दिया था और 92 गेंदों में 173 रनों की पारी खेले थी। उनके और प्रणव के बीच 546 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप ही थी।

वहीं, सिद्देश ने भी शानदार शतकीय पारी खेली थी और 92 गेंदों में 137 रन बनाए थे। इसके अलावा शास्वत जगताप ने 58 रनों की पारी खेली थी। वहीं, अमन यादव 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

FAQs

केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने किस टूर्नामेंट में 1465/3 का स्कोर बनाया था?
केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने भंडारी कप में 1465/3 का स्कोर बनाया था।
आर्य गुरुकुल की टीम को केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने कितने रनों के अंतर से हराया था?
आर्य गुरुकुल की टीम को केसी गांधी इंग्लिश स्कूल ने पारी और 1382 रनों के अंतर से हराया था।

यह भी पढ़ें: मात्र 21 minutes में इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, सबसे कम समय में शतक जड़ने का बना डाला World Record

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!