Final

Final: आज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सेमीफाइल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच काफी रोमांचक होता दिख रहा है। इस मैच में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत  पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। हालांकि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कभी भी मैच पलट सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल (Final) 9 मार्च को खेला जाएगा।

इसी बीच खबर आ रही है कि रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के जैसा एक धांसू ऑलराउंडर फाइनल मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं। उनके जुड़ने के बाद टीम अब काफी मजबूत हो गई है।

अफ्रीकी टीम में शामिल  हुआ ये धांसू ऑलराउंडर

George Linde

5 मार्च के सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को टीम से जोड़ लिया है। दरअसल जॉर्ज लिंडे (George Linde) को साउथ अफ्रीका की ट्रेवलिंग रिजर्व में जोड़ा गया है। बता दें एडन मार्करम (Aiden Markram) के चोटिल होने के कारण उन्हें अफ्रिकी टीम में  मार्करम के कवर के तौर पर शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हुए मार्करम

बता दें 5 मार्च को होने वाले सेमीफाइल मैच से पहले भारत के स्टार खिलाड़ी एडेन मार्करम (Aiden Markram) चोटिल हो गए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैच में दाहिनी हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। ऐसा होने से सेमीफाइल के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को बहुत फर्क पड़ने वाला है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मार्करम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की पुष्टि नहीं हुई है।

5 मार्च को खेलना है SA vs NZ

5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का दूसरा मैच लाहौर में खेला जाना है। यह मुकाबला कांटे के टक्कर का होगा क्योंकि, टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में नजर आई।

साउथ अफ्रीका जहां अपराजित सेमीफाइनल में प्रवेश कर रही है वहीं न्यूजीलैंड 2 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। वहीं आज के मैच में आर्टिकल लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, बाबर को निकाल फेंका बाहर, तो रिजवान से भी छिनी कप्तानी