India vs Afghanistan Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के साथ अपनी पहली और आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2018 में खेली थी। इस दौरान कई सीनियर खिलाड़ी खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन आगामी अफगानिस्तान टेस्ट सीरीज में केवल युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
खबरों के अनुसार भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच होने जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के साथ ही साथ यश धुल को भी मौका दिया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अफगानिस्तान के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Afghanistan से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) के साथ साल 2026 में 1 टेस्ट मैच खेलना है। अफगानिस्तान टीम जून 2026 में भारत दौरे पर आने वाली है और यहां पर वह टीम इंडिया के साथ 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी।
इस टेस्ट मैच को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं और वैभव सूर्यवंशी के साथ ही साथ यश धुल को भी मौका दिया जा सकता है। जोकि अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं।
वैभव सूर्यवंशी और यश धुल को मिल सकता है मौका
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी और यश धुल दोनों ही भारत के उभरते हुए सितारे हैं और दोनों ही खिलाड़ियों ने निचले स्तर पर काफी रन बनाए हैं। इस वजह से बीसीसीआई उन्हें आगामी अफगानिस्तान सीरीज में खेलने का मौका दे सकती है। मालूम हो कि अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan team) का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, जिसके चलते बीसीसीआई युवाओं से भरी टीम का चयन कर सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, यश धुल, ईशान किशन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर।
नोट – अफगानिस्तान के साथ होने जा रहे टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार युवाओं से भरी टीम खेलते दिखाई दे सकती है।