Bangladesh : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें कब क्या हो किसी को पता नहीं रहता है. क्रिकेट में अगली गेंद पर क्या नया हो जाये कोई नहीं जनता. यही वजह है की क्रिकेट की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. इन सभी के बीच अब बांग्लादेश में एक गजब का रिकॉर्ड बन गया है. इस रिकॉर्ड के आगे पीछे कोई टीम खड़ी दिख ही नहीं रही है.
क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने 50 ओवर खेलते हुए 770 रन थोक डाले हैं. लेकिन ये कारनामा कर के दिखाया है बांग्लादेश की एक धांसू टीम ने. आइये आपको बताते हैं की आखिर किस टीम ने कर के दिखाया है ये कारनामा, और कौन किसने खेल दी तगड़ी पारी.
बांग्लादेश की इस टीम ने रच दिया इतिहास
क्रिकेट में हर दिन कुछ ऐसा होता ही जिसे देखने के बाद लोग चौंक कर रह जाते हैं. इन सभी के बीच बांग्लादेश की एक टीम ने एक और ऐसा रिकॉर्ड बना कर रख दिया है जिसे देखने के बाद आप के होश उड़ने वाले हैं. दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट के मान्यता मिला हुआ एक एकदिवसीये मैच हुआ.
ये मैच ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल ग्राउंड पर खेला जा रहा था. इस ये मैच कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज बनाम सेंट ग्रिगोरी चल रहा था. वहीं इन सभी के बीच कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने ऐसी पारी खेली के बाद सभी लोग भौचक्के रह गए. उनकी इस पारी को देख कर हैरान रह गए.
इस खिलाड़ी ने मचाया तूफ़ान
दरअसल कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज की ओर से बल्लेबाज़ी करने आये मुस्तकिम हौलादार ने ऐसी पारी खेल दी जिसकी शायद उम्मीद न तो विरोधी टीम ने की होगी और न ही किसी और ने. उन्होंने इस मुक़ाबले में शतक या दोहरा शतक नहीं या फिर 300 नहीं बल्कि 400 रनों की पारी खेल दी.
जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान हो गए. मुस्तकिम हौलादार ने 50 चौके और 22 छक्के की मदद से नाबाद 404 रनों की पारी खेल कर सामने वाली टीम को 404 वोल्ट का झटका दे दिया. और सामने वाली टीम के खिलाड़ियों के पसीने छूटा दिया.
बना डाले 770 रन
इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करने आई कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज की टीम ने सामने वाली टीम के गेंदबाज़ों के पसीने छूटा दिए. कैम्ब्रियन स्कूल और कॉलेज ने 50 ओवर में महज़ 2 विकेट गवा कर 770 रनों की पारी खेल डाली. मुस्तकिम हौलादार ने कप्तान सोआद परवेज के साथ मिलकर 699 की साझेदारी की.
लक्ष्य का पीछा करने आई टीम इस बड़े स्कोर को देख कर ही पस्त हो गयी. और इस बड़े स्कोर का पीछा करने में नाकाम साबित हुई. सेंट ग्रिगोरी की टीम मात्र 11.2 ओवर ही म्मैदान में टिक पाई और 32 रन बना कर ऑल आउट हो गयी.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलने को तैयार हुए टीम, स्क्वाड भी हुआ घोषित, KKR के खिलाड़ी को मिली कप्तानी