Team India: भारतीय टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका आखिरी 2 मुकाबाल मेलबर्न और सिडनी में खेला जाना है। बता दें कि सीरीज के बीच में ही भारत को होनहार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
लेकिन वहीं टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जोकि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उसके बाद वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। टीम में वापसी की उम्मीद उन्हें यह कदम उठाने नहीं दे रही है। तो आईए जानते हैं कौन हैं वो 4 खिलाड़ी-
चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में पहले नंबर पर चेतेश्वर पुजारा आते हैं। 36 साल के पुजारा पिछले लगभग 18 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं उसके बाद भी उनके अंदर से टीमे में वापसी की उम्मीद है जिस कारण वह संन्यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं।
पुजारा ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह किसी भी इंटरनेशनल मुकाबले में खेलते नजर नहीं आए। पुजार ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 108 मैच खेले हैं जिनमें 103 टेस्ट और केवल 5 वनडे मुकाबले हैं।
अजिंक्य रहाणे
लिस्ट का दूसरा नाम अजिंक्य रहाणे हैं। एक समय में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का भारतीय टीम से आज दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। बता दें 36 वर्षीय रहाणे ने टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। लेकिन फिर भी वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। रहाणे ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 195 मैच खेले हैं, जिसमें से 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले हैं।
ईशांत शर्मा
36 वर्षीय ईशांत शर्मा का भी हाल कुछ ऐसा ही है। ईशांत टीम इंडिया से लगभग 3 साल से बाहर चल रहे हैं। तेज गेंदबाज ईशांत ने अपने करियर में कुल 199 मैच खेले हैं जिसमें ईशांत ने 105 टेस्ट मैच, 80 वनडे मैच और 14 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज को खूब परेशान किया है। हालांकि अब ईशांत टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन फिर भी वह टीम में बने रहना चाहते हैं जिस कारण वह 3 साल से बाहर होने के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं किया है।
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने करियर के अंतिम पड़ाव हैं। 34 वर्षीय भुवनेश्वर ने आखिरी बार नवंबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उन्होंने उसके बाद से कोई इंटनेशनल मुकाबना नहीं खेला है। भुवनेश्वर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 294 विकेट लिए हैं। जिनमें 63 विकेट टेस्ट क्रिकेट में 141 विकेट वनडे क्रिकेट में और 90 विकेट टी20 मैच लिए हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन-कोहली नहीं इस खिलाड़ी ने बनाए हैं 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, 22211 रन बनाकर टॉप पर हैं नाम