Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेजी के साथ हो रही हैं। इसके लिए आईसीसी के द्वारा शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। बीते दिन ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस मेगा इवेंट के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और अब सभी टीमें जल्द से जल्द इस शृंखला के लिए स्क्वाड का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकती हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को पहली मर्तबा साल 1998 में आयोजित किया गया था और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने भी हिस्सा लिया था। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार पहले सत्र में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।

पहली Champions Trophy खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान)

जब पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को साल 1998 में आयोजित किया गया था तो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान मोहम्मद अजहरुद्दीन को सौंपी गई थी। करियर के अंतिम दिनों में फिक्सिंग के काले साए में अज़हर का भी नाम आया था और इन्होंने संन्यास का ऐलान कर राजनीति के मैदान में डेब्यू कर लिया था।

अजित अगरकर

मुंबई से ताल्लुक रखने वाले अजित अगरकर को भी चयनकर्ताओं के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड में शामिल किया गया था। इस समय ये बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता की भूमिका को निभा रहे हैं।

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में शामिल किया गया था और संन्यास के बाद इन्होंने कई आईपीएल टीमों के साथ भी काम किया है। मौजूदा समय में ये राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच हैं।

सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड का हिस्सा थे और इस समय ये दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं।

अजय जडेजा

अजय जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में शामिल किए गए थे। लेकिन फिक्सिंग के काले और बदनुमे साए से ये भी नहीं बच पाए थे। इस समय ये राजशाही का लुफ़्त उठा रहे हैं।

सुनील जोशी

सुनील जोशी को भी एक गेंदबाज की हैसियत से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। कुछ सालों पहले तक ये बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के मुख्य अधिकारी थे और इसके अलावा इन्होंने कोचिंग में भी अपना हाथ आजमाया है।

अनिल कुंबले

दिग्गज लेग स्पिनर्स में से एक अनिल कुंबले को भी उनकी काबिलियत को देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। ये मौजूदा समय में बतौर कमेंटेटर काम कर रहे हैं।

वीवीएस लक्ष्मण

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड में शामिल थे और इस समय ये नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख की भूमिका को निभा रहे हैं। बतौर NCA प्रमुख इनके काम को लगातार सराहा जा रहा है।

नयन मोंगिया (विकेटकीपर)

विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया को भी मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए शामिल किया गया था। लेकिन बाद में एक फिक्सिंग कांड में नाम आने के बाद इन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

वेंकटेश प्रसाद

बेहतरीन तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की स्क्वाड का हिस्सा थे। लेकिन इस समय ये केनरा बैंक के महाप्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

रॉबिन सिंह

अपने जमाने के धाकड़ ऑलराउंडर रहे रॉबिन सिंह को भी बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। इनका भी नाम फिक्सिंग कांड में सामने आया था और इसके बाद से ही ये गुमनामी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

जवागल श्रीनाथ

बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जवागल श्रीनाथ को भी भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए चुना गया था। वर्तमान में ये क्रिकेट ब्रॉडकास्टर के तौर पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इस समय सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं और इन्होंने कई बिजनेस में इन्वेस्ट भी किया हुआ है।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह डिजर्व करते थे ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन चयनकर्ताओं ने नाइंसाफी कर किया बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...