Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘ये सब कहने की बात है..’, IPL में 300+ रन बनाने की हुई बात, तो LIVE कमेंट्री में बौखला गए मोहम्मद कैफ

'All this is just talk..', when there was talk of scoring 300+ runs in IPL, Mohammad Kaif got furious in LIVE commentary

Mohammad Kaif: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे बड़ा स्कोर 287 रनों का है। यह स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बनाया है। लेकिन जब भी हैदराबाद की टीम मैदान पर उतरती है। ऐसा लगता है कि आज यह टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं।

हालांकि सिर्फ यही टीम नहीं बल्कि कई अन्य टीमें भी इस समय ऐसा खेल रही हैं, जैसे वह 300 रन बना देंगी। इसी बात को लेकर पूर्व भारतीय स्टार मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने काफी बड़ी बात कही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर लाइव कमेंट्री के दौरान मोहम्मद कैफ ने क्या कहा है।

Mohammad Kaif ने कही ये बात

'All this is just talk..', when there was talk of scoring 300+ runs in IPL, Mohammad Kaif got furious in LIVE commentary

इस समय आईपीएल 2025 (IPL 2025) के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आमने-सामने है। इस मैच में लखनऊ की टीम काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है। लखनऊ के बल्लेबाज एक के बाद एक गेंद पर गगनचुंबी छक्के जड़ रहे हैं।

एलएसजी (LSG) की बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा है कि वह एक विशालकाय स्कोर खड़ा कर सकती है। इसी बीच कमेंट्री के दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा है कि वह कब से वेट कर रहे हैं कि कोई टीम 300 रन बनाए। लेकिन अभी तक कोई भी टीम ऐसा कारनामा नहीं कर सकी है।

300 रन बनने का इंतजार कर रहे हैं मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कमेंट्री के दौरान कहा कि हम कब से इंतजार कर रहे हैं आखिर कब बनेगा यह 300 रन। कैफ की बात में थोड़ी सी क्यूरियोसिटी लगी। वह बेचैन हैं कि आखिर कब आईपीएल में 300 रन का आंकड़ा देखने को मिलेगा। मालूम हो कि इस समय आईपीएल के टॉप 3 स्कोर्स सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हैं और वही वह टीम है जो यह आंकड़ा पार कर सकती है।

आईपीएल में हाईएस्ट टीम स्कोर्स का रिकॉर्ड

1. 287/3 सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2. 286/6 सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स
3. 277/3 सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस
4. 272/7 कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स
5. 266/7 सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की जगह बेस्ट ऑप्शन था रणजी में 863 रन बनाने वाले खिलाड़ी, लेकिन अक्षर ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह प्लेइंग 11 से निकाला

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!