IPL: भारत और पाकिस्तान दो पडोसी देश जो कभी एक ही हुआ करते थे लेकिन 1947 में बंटवारे के बाद से ये अलग देश बन गया था. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है जिसमें पाकिस्तान का योगदान है. पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को पनाह देता रहा है जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच सम्बन्ध अच्छे नहीं है. भारत ने बीच में कई बार दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. खेल एक ऐसा पहलु है जो किसी भी मुल्क में शांति और ख़ुशी लाने का काम करता है लेकिन पाकिस्तान उसके बाद भी नहीं सुधरा।
आईपीएल (IPL) की शरुआत साल 2008 में हुई थी जिसके बाद से ये लीग और बड़ी ही होती गयी है. आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेल रहे थे लेकिन मुंबई हमले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया गया था. डेढ़ दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है तब से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल (IPL) नहीं खेल रहे है. हालाँकि एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बैन के बाद भी आईपीएल में खेल चुका है. तो चलिए जानते हैं कि कौन से वो 12 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया है.
इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खेला हैं IPL
कामरान अकमल- पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल को साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने 60 लाख में खरीदा था जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा था. वो आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी बने थे. उन्होंने आईपीएल में 6 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 25.60 की औसत और 165 के स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाये थे.
सोहिल तनवीर- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहिल तनवीर को भी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 40 लाख में खरीदा था और उनका ये दांव काफी कारगर साबित हुआ था. अपने अनऑर्थोडॉक्स एक्शन के चलते उन्होंने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. उन्होंने उस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और जिसके चलते वो पर्पल कैप भी जीता था. सोहैल तनवीर ने आईपीएल में 11 मैचों में 12.09 की औसत से 22 विकेट लिए है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को ख़िताब जिताने में मदद की थी.
यूनिस खान- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को भी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 90 लाख में खरीदा था. लेकिन वो ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने 1 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 3 की एवरेज से 3 रन बनाये है.
मोहम्मद हफ़ीज़- पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ को कोलकता नाइट राइडर्स ने 40 लाख में खरीदा था. हफ़ीज़ ने कोलकता के लिए 8 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 64 रन बनाये है और उसके साथ 2 विकेट भी लिए है.
शाहीद अफरीदी- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी को डेक्कन चार्जेर्स ने 2.75 करोड़ में खरीदा था. लेकिन वो आईपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने उस सीजन 10 मैच खेले थे जिसमें वो मात्र 81 रन बनाये थे और 9 विकेट लिए थे. अफरीदी का जिस तरह से नाम था उस हिसाब से वो प्रदर्शन नहीं कर पाए थे.
शोएब मालिक- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोइब मालिक को भी आईपीएल में अच्छी खासी रकम देकर खरीदा गया था और वो उस समय सबसे महंगे खिलाड़ियों में से थे. उनको दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2.6 करोड़ में खरीदा था. मालिक का भी प्रदर्शन औसत ही था और उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 52 रन बनाये थे और 2 विकेट झटके थे.
मोहम्मद आसिफ- पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद आसिफ को भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2 करोड़ में खरीदा था. उन्हें आईपीएल में 8 मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 8 विकेट लिए थे.
सलमान बट- पाकिस्तान के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट को भी उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए कोलकता ने 40 लाख में खरीदा था. सलमान ने उस सीजन 7 मैचों में 193 रन बनाये थे लेकिन वो निरन्तर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे थे.
शोएब अख्तर- क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार शोएब अख्तर को कोलकता नाईट राइडर्स ने 1.7 करोड़ में खरीदा था. अख्तर अपने नाम का अनुरूप न मैच खेल पाए थे और न ही उनका वैसा प्रदर्शन था. अख्तर ने 3 मैचों में 5 विकेट लिए थे. लेकिन उनका दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट लेकर उनकी कमर तोड़ दी थी.
मिस्बाह उल हक़- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक़ को आरसीबी की टीम ने 50 लाख में खरीदा था. उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से निराश ही किया था. वो 8 मैचों में 117 रन बनाने में सफल हुए थे.
उमर गुल- पाकिस्तान के एक और शानदार तेज गेंदबाज उमर गुल को कोलकता की टीम ने 60 लाख में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. गुल ने 6 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट चटकाए थे.
अज़हर महमूद- साल 2008 के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी वो आईपीएल खेलने में सफल हो गए थे. दरअसल अज़हर महमूद के पास ब्रिटिश नागरिकता थी जिसके चलते वो आईपीएल खेलने में सफल हो गए थे. अज़हर महमूद को 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था. पंजाब ने उन्हें $200,000 में खरीदा था.
अज़हर ने साल 2012 में 11 मैचों में 186 रन बनाये थे और उसके साथ ही 14 विकेट लिए थे. साल 2013 में 11 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 196 रन बनाये थे और 15 विकेट भी लिए थे. साल 2015 में उनको जेम्स नीशाम के रिप्लेस्मेंट के रूप में केकेआर ने लिया था. उन्होंने साल 2015 में 1 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 6 रन बनाये थे जबकि कोई विकेट लेने में सफल नहीं हुए थे.
Player Price Team Run/Wicket
Kamran Akmal 60 lakh RR 128 RUN
Sohail Tanveer 40 lakh RR 22 WICKET
Younis Khan 90 Lakh RR 3 RUN
Mohammad Hafiz 40 Lakh KKR 64 RUN/ 2 WKT
Shahid Afridi 2.75 CR DC 81 RUN/ 9 WKT
Shoaib Malik 2.60 CR DD 52 RUN/ 2 WKT
Mohammad Asif 2.00 CR DD 8 WICKET
Salman Butt 40 LAKH KKR 193 RUN
Shoaib Akhtar 1.7 CR KKR 5 WICKET
Misbah Ul Haq 50 LAKH RCB 117 RUN
Umar Gul 60 LAKH KKR 12 WKT
Azhar Mahmood $200,000 KXIP 186 RUN/ 14 WKT
Also Read: England Test Series के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन आई सामने, केएल, जायसवाल, गिल, कोहली, पंत…..