Ranji Trophy

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण का मौजूदा समय में राउंड 5 के मुकाबले जारी है. जहां पर मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा समेत कई भारतीय स्टार खिलाड़ी अपनी- अपनी घरेलू टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है.

इसी बीच में हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इतिहास में एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उस भारतीय बल्लेबाज ने महज कुछ ही गेंदों का सामना करते हुए 443 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

भाऊसाहेब निंबालकर ने महाराष्ट्र के लिए खेली थी 443 रनों की पारी

Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी 1948-49 (Ranji Trophy 1948-49) के सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज भाऊसाहेब निंबालकर ने 49 चौके और 1 छक्के की मदद से 443 रनों की पारी खेली थी. भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausaheb Nimbalkar) ने द्वारा खेली गई इस 443 रनों की पारी खेलने के लिए 494 मिनट क्रीज़ पर बिताया था. भाऊसाहेब निंबालकर की बात करें तो उनकी गिनती महाराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज़ो में होती है.

Ranji Trophy

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

रणजी ट्रॉफी 1948-49 (Ranji Trophy 1948-49) के सीजन में काठियावाड़ और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में काठियावाड़ की टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे. जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम की तरफ से भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausaheb Nimbalkar) ने 493 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 443 रनों की मैराथन पारी खेली थी. जिसकी मदद से महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 826 रन बनाए थे. जिसके तहत महाराष्ट्र की टीम ने यह मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

भाऊसाहेब निंबालकर के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

भाऊसाहेब निंबालकर (Bhausaheb Nimbalkar) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 मुकाबले खेले है. इन 80 मुकाबलो में भाऊसाहेब निंबालकर ने 47.93 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4841 रन बनाए है. भाऊसाहेब निंबालकर ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22 अर्धशतकीय और 12 शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. मुंबई के लिए खेलते हुए चमका रोहित शर्मा का सबसे बड़ा दुश्मन, 50 ओवर क्रिकेट में खेल डाली 227 रन की ऐतिहासिक पारी