KL Rahul

KL Rahul: इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान से होगी.

एक तरफ इंडियन क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वाड का चयन हुआ है वहीं दूसरी तरफ अब रिपोर्ट्स आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए टीम के कप्तान के तौर पर केएल राहुल नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट में मौजूद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान के रूप में मौका मिल सकता है.

टी20I में अक्षर पटेल को मिली उप- कप्तानी

Axar Patel
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया (Team India) के टीम स्क्वॉड में बतौर उप- कप्तान अक्षर पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है. यह पहला मौका जब अक्षर पटेल को नेशनल टीम की उप- कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले अक्षर पटेल (Axar Patel) ने आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए उप- कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है.

केएल राहुल के कप्तान बनने के आसार है कम

जब आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था तो उस दौरान यह रिपोर्ट्स आ रही थी कि केएल राहुल (KL Rahul) को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है लेकिन अब जब अक्षर पटेल (Axar Patel) को सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के उप- कप्तान के रूप में जिम्मेदारी प्रदान की है तो ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि अक्षर पटेल को ही दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.

अक्षर पटेल को माना जाता है वाइट बॉल का दूसरा जडेजा

अक्षर पटेल (Axar Patel) की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक 66 टी20I मैच खेले है. इन 66 मैचों में अक्षर पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है. साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को जीत दर्ज करवाने में भी अक्षर पटेल ने काफी अहम रोल निभाया था. ऐसे में अक्षर पटेल को अब जब लीडरशीप रोल मिल गई है तो उनकी तुलना अब वाइट बॉल फॉर्मेट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से होने लगी है.

यह भी पढ़े: आखिरकार टेस्ट के लिए विजय हज़ारे में मिला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, जून में इंग्लैंड दौरे पर हिटमैन की जगह खेलना पक्का!