Team India – पाठकों! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। और गौरतलब है कि इस बार भी टीम की कमान भरोसेमंद बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपनी शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
वहीं, महज़ 14 साल की उम्र में रिकॉर्ड्स तोड़ने वाले धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला है। तो आइये ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम इंडिया (Team India) पर विस्तार से चर्चा करते है।
आयुष म्हात्रे का शानदार फॉर्म जारी
दरअसल, इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज में आयुष म्हात्रे टीम इंडिया (Team India) के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए। याद दिला दे उन्होंने चार पारियों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 340 रन बनाए और दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
Also Read – क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगा 100 का जुर्माना, जानें कोर्ट ने क्यों सुनाया ऐसा अनोखा फैसला
और तो और उनकी बल्लेबाजी ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के लिए रीढ़ की हड्डी भी हैं। लिहाज़ा, यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर कप्तानी का जिम्मा सौंपा है।
वैभव सूर्यवंशी – सबसे युवा सनसनी
साथ ही सिर्फ 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने यूथ ODI सीरीज में 355 रन ठोक दिए थे। रिकॉर्ड के हिसाब से इस दौरान उन्होंने यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ऐसे में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कंफिडेंस ने उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बना दिया है।
तो वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आने वाले समय में वैभव सूर्यवंशी टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। और इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबकी निगाहें उनकी बल्लेबाजी पर टिकी होंगी।
विहान मल्होत्रा भी उपकप्तान
तो वहीं टीम इंडिया (Team India) ने इस बार विहान मल्होत्रा पर भी भरोसा जताया है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है। बता दे इंग्लैंड दौरे पर विहान ने दोनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी थी। ODI सीरीज में उन्होंने 243 रन और टेस्ट सीरीज में 277 रन बनाए थे। ऐसे में उनका अनुभव आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत काम आ सकता है।
21 सितंबर से होगी दौरे की शुरुआत
साथ ही बता दे इस दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से होगी और 10 अक्टूबर तक टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ 3 ODI और दो 4 दिवसीय मुकाबले खेलेगी। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां आयुष म्हात्रे टेस्ट सीरीज के टॉप रन-स्कोरर बने और वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे सीरीज में गदर मचाकर सभी को हैरान कर दिया था।
टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
बीसीसीआई (BCCI) ने इस दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। टीम इस प्रकार है:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजित गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंक्रित रापोले, अर्नव बुग्गा।
Also Read – ओमान के कप्तान ने इन 2 Indian Players को बताया अपना आईडल, बोले ‘मैं सिर्फ उन दोनों की..