टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम के स्क्वाड में 16 बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
जबकि बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया को टी20 सीरीज भी खेलनी है। जबकि 16 अक्टूबर से इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द ही टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) कर सकते हैं।
जल्द किया जा सकता है Team India के स्क्वाड का ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बहुत जल्द टीम का ऐलान किया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर कीवी टीम के खिलाफ भी सीरीज में उन्हीं 16 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिनको बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज में इंडियन टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही कर सकते हैं।
टीम इंडिया हासिल करना चाहेगी सीरीज में जीत
बता दें कि, भारतीय टीम के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि, अगर इन दोनों सीरीज में इंडिया जीत हासिल करती है तो इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्थान बनाने के एकदम करीब पहुंच जाएगी।
अभी भारतीय टीम WTC के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल रही है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
न्यूजीलैंड का भारत दौरा
16-अक्टूबर-20-अक्टूबर-24, पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28-अक्टूबर, दूसरा टेस्ट, पुणे
01-नवंबर से 5-नवंबर- तीसरा टेस्ट, मुंबई