Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya): भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में यश दयाल जैसे कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है.

भारत को आने वाले समय में एक के बाद एक श्रृंखला में हिस्सा लेना है और इसी कड़ी में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक मजबूत टीम चुनना चाहेंगे.

Advertisment
Advertisment

Mohammed Shami और Hardik Pandya की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ दिग्गजों की वापसी हो सकती है और इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है. शमी लगभग 10 महीने से चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे वापसी कर सकते हैं.

तो वहीं दूसरी तरफ दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की भी टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी बार कोई टेस्ट मैच लगभग 6 साल पहले यानी साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. पांड्या पिछले कुछ समय से चोटों से घिरे रहे हैं और इसी वजह से वे टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके थे.

जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी टीम इंडिया

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ ही गंभीर-अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 16 सदस्यीय टीम का भी किया ऐलान! शमी-हार्दिक की वापसी 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज को जीतकर टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. दरअसल, इससे पहले भारत ने अपने पिछले दो दौरों पर टेस्ट सीरीज को जीतने में सफल रही है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा इस बार इतिहास रचना चाहेंगे और श्रृंखला में जीत हासिल करना चाहेंगे.

Advertisment
Advertisment

तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 10 सालों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है और इस बार वे इसे जरूर अपने नाम करना चाहेंगे. हालाँकि, टीम इंडिया के खिलाफ ऐसा करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी, जहाँ पर पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.

इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. 9 छक्के 34 चौके, अजिंक्य रहाणे ने काउंटी में किया बड़ा कारनामा, शानदार 378 रन ठोक हिलाई दुनिया