Along with Border-Gavaskar, 18-member Indian team announced for England Test series! Shami-Ishan and Shardul return

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 25 अक्टूबर को टीम का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इसी के साथ अब खबरें आने लगी हैं कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) का चयन हो गया है।

खबरों के अनुसार उस टीम में मोहम्मद शमी, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर की वापसी होने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

Team India

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की समाप्ति के बाद खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी और अभी इसमें काफी समय बाकी है। लेकिन अभी से ही इसके लिए टीम की खबरें आने लगी हैं। खबरों की मानें तो इंग्लैंड के साथ होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जबकि मौजूदा स्क्वाड के कई खिलाड़ी बाहर बैठ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मौजूदा जानकारी के अनुसार साल 2025 इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते दिखाई दे सकते हैं। वहीं मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही साथ विराट कोहली, केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है। यही नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन और मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर गिल-कोहली-पंत, अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स