Along with Dhoni, this player also experienced youth in old age, ready to play IPL 2025 at the age of 41.

आईपीएल 2025 (IPL 2025): कहते हैं कि “टी20 युवाओं का खेल है” लेकिन एमएस धोनी ने बार बार अपने दिमाग से क्रिकेट की हर कहावत को गलत साबित करते आ रहे है. उन्होंने वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम के साथ भी आईपीएल जीता है और नयी टीम के साथ भी ट्रॉफी जीती हुई है इसलिए एमएस धोनी के आगे अब क्रिकेट की सभी कहावते गलत होती जा रही है.

एमएस धोनी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी है. उनकी उम्र आईपीएल के दौरान लगभग 44 साल होने वाली होगी. लेकिन उनको देखते हुए ही उनके ही साथी ने भरे बुढ़ापे में आईपीएल खेलने की तैयारी कर ली है और वो आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.

IPL 2025 में डुप्लेसिस दिल्ली की तरफ से खेलेंगे

धोनी के साथ-साथ इस खिलाड़ी को भी बुढ़ापे में फूटी जवानी, 41 साल की उम्र में IPL 2025 खेलने को तैयार 1

दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस है. फाफ डुप्लेसिस पिछले साल तक आरसीबी के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुँचने में कामयाब रही थी. लेकिन इस बार आरसीबी ने उनको रिटेन नहीं किया था. जिसकी वजह से उन्होने अपना नाम आईपीएल ऑक्शन में डाला था जहाँ पर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में अपनी टीम में खरीदा है.

फाफ डुप्लेसिस 41 साल के होने वाले है लेकिन अभी तक वो आईपीएल में खेल रहे है उनकी फिटनेस काफी शानदार है जिसकी वजह से वो अभी तक खेलने में सक्षम हो रहे है वरना अभी तक उन्होंने रिटायरमेंट लेना पड़ सकता था.

उनकी फिटनेस तो जबरदस्त है ही और साथ ही साथ उनकी फॉर्म भी अच्छी है जिसकी वजह से उन्हें आईपीएल में दिल्ली की टीम ने खरीदा है. फाफ डुप्लेसिस अभी भी दुनिया भर की लीग में खेलते हैं जहाँ पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा है और उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुँचने में सफल हो रही है.

ऐसा रहा था फाफ डुप्लेसिस का आईपीएल 2024

वहीँ अगर फाफ डुप्लेसिस के आईपीएल 2024 की बात करें, तो उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने पिछले सीजन 15 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 15 पारियों में 29.20 की औसत और 161.62 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाये थे. उस आईपीएल में डुप्लेसिस ने 4 अर्धशतक लगाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 64 रन थे.

Also Read: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी के आए 4 दावेदार नाम, मालकिन नीता अंबानी की इस खिलाड़ी पर हामी