टीम इंडिया (Team India) को 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और यह सीरीज साल 2025 में भारतीय टीम की आखिरी ओडीआई सीरीज होगी। इस सीरीज के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया (Team India) में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के करीबी खिलाड़ी सहित विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग के भांजे को भी मौका दिया जाएगा।
अफ्रीका ODI सीरीज में Team India की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को सौंपी जा सकती है। अय्यर का घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को कई महत्वपूर्ण ट्रॉफियाँ जिताई हैं।
अय्यर ने जब पंजाब किंग्स को आईपीएल में फाइनल तक पहुंचाया तभी यह खबर आई थी कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अय्यर को टीम इंडिया (Team India) के लीडरशिप में शामिल किया जाएगा। उस वक्त यह भी खबर आई थी कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ओडीआई और टी20आई दोनों ही प्रारूपों की कप्तानी सौंपी जाएगी।
इन दिग्गज खिलाड़ियों ने करीबियों को मिलेगा Team India में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के करीबी माने जाने वाले रियान पराग को भी मौका दिया जाएगा। धोनी और पराग के पिता ने एक साथ घरेलू क्रिकेट में खेला है। इसके साथ ही वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को भी ऑलराउंडर की हैसियत से स्क्वाड में शामिल किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका ओडीआई सीरीज के लिए शेड्यूल
- पहला वनडे मैच – 30 नवंबर, रांची
- दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर, रायपुर
- तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर, वाईजैग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मयंक डागर, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली ओडीआई सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।