चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में बदलाव कर दिया गया है और भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा 2 खिलाड़ियों को बाहर कर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड को बदलने की तारीख 12 फरवरी थी और एक दिन पहले भारतीय मैनेजमेंट ने स्क्वाड में बदलाव कर दिया है।
बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं और इनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा एक और खिलाड़ी को भी स्क्वाड से बाहर किया गया है। कहा जा रहा है कि, कोच की वजह से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
Champions Trophy 2025 में बुमराह को ये खिलाड़ी कर चुका रिप्लेस
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। बुमराह की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है और इसी वजह से अब ये टीम के साथ ट्रैवल करते हुए दिखाई देंगे। हर्षित राणा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है।
ये खिलाड़ी भी हुआ है स्क्वाड से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया था उस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया था। लेकिन अब मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड से इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और ये अब नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। जायसवाल के सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में बदलाव करते हुए यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में अपना डेब्यू किया है। कहा जा रहा है कि, ये अपनी मिस्ट्री स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए टूर्नामेंट में बड़ी मुसीबतें पैदा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिर से हुआ ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, पहली वाली टीम से 5 खिलाड़ी निकाले बाहर