Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

केन विलियमसन संग ये भारतीय खिलाड़ी भी फाइनल मुकाबले से करेगा संन्यास का ऐलान, देश को जिताए कई यादगार मैच

Kane Williamson

Kane Williamson: 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच में फैंस की निगाहें अपनी-अपनी टीमों पर रहेगी। इसके साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि फैंस अपने कुछ फेवरेट खिलाड़ी को अंतिम बार खेलते हुए देखे।

दरअसल न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं जहां से वह किसी भी वक्त अपने करियर का अंत कर सकते हैं। इसके साथ ही  भारत का एक स्टार खिलाड़ी भी टूर्नामेंट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है।

क्या Kane Williamson का है आखिरी टूर्नामेंट?

Kane Williamson

9 मार्च को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के साथ न्यूजीलैंड जीत की लड़ाई के मैदान पर उतरेगी। लेकिन इस फाइनल के साथ ही एक खबर है जोकि किवी टीम और फैंस के लिए काफी दुखद साबित हो सकती है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि टीम पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) इस टूर्नामेंट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। 34 साल विलियमसन अपनी बढ़ती उम्र के कारण ऐसा कदम उठा सकते हैं। साथ वह अपने करियर का अंत इस टूर्नामेंट को जीतकर करना चाहेंगे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतकीय पारी खेली थी।

मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट के बाद ले सकते हैं संन्यास

केन विलियमसन (Kane Williamson) के बाद अगर किसी खिलाड़ी का यह टूर्नामेंट आखिरी हो सकता है तो वह भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) है। शमी अपनी फिटनेस और उम्र के तकाजे के कारण यह फैसला उठा सकते हैं। हालांकि उनके संन्यास का सबसे बड़ा कारण उनकी फिटनेस हो सकती है।

उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लगभग 14 महीने बाद इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी की है। इंजरी से वापसी करने में उन्हें काफी सयम लगा जोकि चिंता का विषय है। इस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि शमी इस आईसीस टूर्नामेंट के बाद अपने इंटनरेशनल करियर पर विराम लगा देंगे।

12 साल बाद क्या भारत फिर बनेगा चैंपियंस ट्रॉफी विजेता?

बता दें भारत ने इससे पहले साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद भारत 2017  में फाइनल में तो पहुचा लेकिन जीतने में नाकाम रहा। पाक ने भारत को फाइनल में मात दे दी। हालांकि भारतीय टीम एक बार फिर से टूर्नामेंट के फाइनल में है। 9 मार्च को होने वाले इस फाइनल में भारतीय टीम 12 साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक देगी।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाड़ी ने काव्या मारन के साथ किया धोखा, करोड़ों में बिकने के बावजूद IPL 2025 खेलने से किया मना

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!