श्रीलंका ODI सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया भी घोषित! जडेजा-संजू और जायसवाल हुए बाहर 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025): भारत को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है और इसकी शुरुआत 27 जुलाई से होगी. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इस टीम में कुछ चौंकाने वले नाम भी शामिल हैं.

तो वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) भी अगले साल शुरुआत में खेली जानी है और इस टूर्नामेंट के लिए कुछ इसी प्रकार की टीम हो सकती है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं मिल पाएगी.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है Champions Trophy 2025

बता दें कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है और ऐसे में ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालाँकि, अब तक सामने आ रही ख़बरों की मानें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है.

भारत इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जायेगा या नहीं इस पर अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. अगर BCCI और भारत सरकार के रवैये पर नजर डालें तो फिलहाल ऐसा नहीं लग रहा है कि मेन इन ब्लू इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकितान जायेगी.

जडेजा-संजू और जायसवाल हो सकते हैं बाहर

श्रीलंका ODI सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम इंडिया भी घोषित! जडेजा-संजू और जायसवाल हुए बाहर 2

दरअसल, हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है और इसमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं है. ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है और इन तीनों खिलाड़ियों को जगह मिलनी मुश्किल लग रही है.

Advertisment
Advertisment

जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अब तक अपना टी-20 और टेस्ट डेब्यू किया है लेकिन वे अब तक वनडे में पदार्पण नहीं कर सके हैं. इसके अलावा संजू के स्थान पर विकेटकीपर की भूमिका के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है. तो वहीं जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को टीम में मौका दिया गया है.

Champions Trophy 2025 के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: 42 साल की उम्र में कुंवारा बैठा हैं दिग्गज भारतीय क्रिकेटर, शादी के लिए हर लड़की कर दे रही रिजेक्ट