England Test series: भारतीय टीम (Team India) को इस साल जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी 2025-27 सत्र का पहला टेस्ट दौरा होगा।
लेकिन इससे पहले ही बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के बाद से अब इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test series) के लिए कप्तान और उपकप्तान की तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है। तो आईए जानते हैं कौन होगा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तानी-उपकप्तान-
BCCI Central Contract का हुआ ऐलान
BCCI ने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें बोर्ड ने 34 खिलाड़ियों को जगह दी है। इस ऐलान के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तस्वीर भी कुछ हद तक साफ हो गई है। कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सूची में से ही खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ी, A ग्रेड में 6 खिलाड़ी, B ग्रेड में 5 खिलाड़ी और C ग्रेड में 19 खिलाड़ियों को जगह मिली है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)#TeamIndia
Details 🔽https://t.co/lMjl2Ici3P pic.twitter.com/CsJHaLSeho
— BCCI (@BCCI) April 21, 2025
England Test series ये खिलाड़ी संभाल सकता है टीम की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अब उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को ही टीम की कमान मिल सकती है। दरअसल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से यह साफ हो गया है। रोहित को बोर्ड ने A+ ग्रेड में जगह दी है। इसका मतलब है रोहित ना तो अभी संन्यास ले रहे हैं और ना ही उन्हें ड्रॉप किया जाएगा। तो वह ही इस सीरीज में एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
ये खिलाड़ी बन सकता है टीम का उपकप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। बता दें बुमराह पहले से ही टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और वह इस कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड का हिस्सा हैं। अब बुमराह अपनी चोट से भी उभर चुके हैं, जिस कारण बुमराह रोहित शर्मा साथ देते हुए उपकप्तानी करेंगे। बुमराह ने अभी तक रोहित की गैरमौजूदगी में 3 मैच में कप्तानी भी की है।
यह भी पढ़ें: A या A+ ग्रेड के लायक नहीं रहे ये 2 खिलाड़ी, BCCI को देना चाहिए था C ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट