Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup टीम चयन के साथ ही West Indies Test series के लिए भी Team India आई सामने, Ishan-Shami की वापसी, 16 खिलाड़ियों को मौका

Along with the Asia Cup team selection, Team India also appeared for the West Indies Test series, Ishan-Shami return, 16 players get a chance.

Team India – आपको बता दे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 )की तैयारियों के बीच एक और बड़ा ऐलान कर सकती है। दरअसल, चयनकर्ताओं ने अक्टूबर 2025 में होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज (WTC 2025-27 का हिस्सा) के लिए संभावित 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है।

बता दे इस टेस्ट टीम पर सबकी निगाहें इसलिए भी हैं क्योंकि इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं और लंबे समय से बाहर चल रहे दो बड़े नाम—ईशान किशन और मोहम्मद शमी—की वापसी की संभावना जताई गई है। और ऐसा क्यों हो सकता है आइये जानते हैं। 

शुभमन गिल को फिर मिली कप्तानी

shubman gillतो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी गई है। क्यूंकि गिल ने अपनी आक्रामक कप्तानी और निरंतरता से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। याद दिला दे 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 शतक लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनसे शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है।

Also Read – सिफारिश से चुना गया ये खिलाड़ी, वरना एशिया कप 2025 की टीम में जगह नहीं थी

मोहम्मद शमी की संभावित वापसी

इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टी20 और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे। दरअसल, उम्र और फिटनेस को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि उनका करियर ढलान पर है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका देने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही बता दे शमी के पास घरेलू पिचों पर गहरी समझ और अनुभव है, जो उन्हें सीरीज का अहम खिलाड़ी बना सकता है।

ईशान किशन फिर से टीम में हो सकते है 

साथ ही इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। याद दिला दे हाल ही में काउंटी क्रिकेट में भी उन्होंने 98 गेंदों पर 87 रन की शानदार पारी खेली थी। साथ ही ईशान किशन टीम इंडिया (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने ODI में अब तक 27 मैच खेलकर 42.40 की औसत से 933 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके नाम एक दोहरा शतक (210 रन बनाम बांग्लादेश) और 7 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

और तो और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं आईपीएल (IPL) में भी वे लगातार मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और 2020 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।

गेंदबाजी विभाग होगा मजबूत

ऐसे में गेंदबाजी की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिल सकती है। बता दे ये दोनों तेज गेंदबाज हाल के वर्षों में भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद हथियार साबित हुए हैं। बैकअप पेसर के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है। वहीं स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव पर भरोसा जताए जाने की पूरी उम्मीद है। साथ ही विदेशी बल्लेबाजों के खिलाफ यह जोड़ी हमेशा घातक साबित हुई है और घरेलू पिचों पर तो और भी ज्यादा प्रभावी हो सकती है।

अन्य नाम और संतुलित टीम इंडिया 

और आखिर में टीम में युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को शामिल किए जाने की संभावना है, जबकि बैकअप विकल्प के तौर पर नारायण जगदीशन भी टीम में हो सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को भी एक और मौका मिलने की संभावना है। इस संतुलन के साथ टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो घरेलू दर्शकों को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।

नोट: वेस्टइंडीज खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।

Also Read – एक साथ 4 Ranji खिलाड़ियों का डेब्यू, Ravindra Jadeja कप्तान, Westindies सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय Team India


FAQs

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा?
चयनकर्ताओं ने एक बार फिर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जिन्होंने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
क्या ईशान किशन और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी होगी?
हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!