T20 World Cup: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का खिताब भारतीय टीम (Team India) ने अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही यह भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। भारतीय टीम अब इस जीत के बाद अगले साल यानी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए तैयारियों में जुट गई है।
जिसके लिए भारत की कप्तानी इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। जोकि एक बार फिर से टीम को विश्व विजेता बना सकता है। तो आईए जानते हैं इस टूर्नामेंट के लिए कौन हो सकता है भारतीय टीम का कप्तान-
T20 World Cup में सूर्या बन सकते हैं कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद अब अगला आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप है जिसमें भारत को शिरकत करनी है। इस टूर्नामेंट के लिए मौजूदा टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है।
बता दें पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्या को कप्तानी सौंपी गई थी। उसके बाद से टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिस कारण चयनकर्ता सूर्या को ही कप्तान बने रहने दे सकते हैं।
बतौर कप्तान सूर्या के रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 फॉर्मेट से संन्यास के बाद सूर्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने लगातार जीत का सिलसिला जारी रखा है। टीम ने उसके बाद से कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। भारत ने सभी सीरीज में जीत हांसिल की है।
अगर सूर्या के कप्तानी के आंकड़ो की बात करें तो उन्होंने कुल 22 मैच में कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 17 मैच में जीत को जीत दिलाई है और केवल 4 मैच में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है।