Border-Gavaskar series

Border-Gavaskar series: पुराने ज़ख्म को भुलाने के लिए टीम इंडिया एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar series) के लिए नई टीम का चयन हो गया है. BCCI ने इस मुक़ाबले के लिए हेड कोच का चयन भी कर लिया है. बोर्ड ने इस मुक़ाबले के लिए एक ऐसे कोच को चुना है जिसने पहले भी टीम इंडिया में धाकड़ प्रदर्शन किया हुआ है.

इस मुक़ाबले के लिए बोर्ड ने नए कप्तान का चयन भी किया है. बोर्ड ने ऐसे कप्तान का चयन किया है जिससे विरोधी टीम के होश उड़ने वाले हैं. बोर्ड ने इस बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए एक मज़बूत टीम को चुना है. आइये आपको बताते हैं की किसके कन्धों पर होगी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की ज़िम्मेदारी.

गौतम गंभीर ही रहेंगे कोच

Border-Gavaskar series

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए बोर्ड ने अपना ब्रह्मास्त्र चला है. बोर्ड अगली ट्रॉफी अपने घर लाना चाहती है, ऐसे में बोर्ड ने इस जीत की ज़िम्मेदरी एक ख़ास कोच को सौंपी है. बोर्ड ने इस मुकाले के लिए टीम इंडिया के हेड कोच को चुन लिया है. दरअसल जिसको ये ज़िम्मेदारी मिल रही है ये कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ही रहेंगे. जी हाँ, गंभीर को ही टीम इंडिया की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ज़िम्मेदारी मिलने वाली है. दरअसल बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल 2027 तक है. ऐसे में इस सीरीज के लिए कोई नया हेड नहीं चुना जायेगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए गंभीर ही हेड कोच के रूप में नज़र आ सकते हैं.

रोहित नहीं बुमराह के हाथों में कमान

वहीं अगर कप्तान की बात करे तो इस सीरीज में आपको नया कप्तान मिल सकता है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है की रोहित इस सीरीज में नज़र नहीं आएंगे. ऐसी संभावना बन रही है की वो सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं. ऐसे में टीम की ज़िम्मेदारी एक अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जाएगी. बता दें बुमराह ने पहले भी इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली है.

इसके साथ ही बुमराह के पास एक अच्छा अनुभव भी है और टेस्ट क्रिकेट में भी उनके आंकड़े सर्वश्रेष्ट हैं. ऐसे में मैनेजमेंट उनपर भरोसा जता सकता है और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए उन्हें कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है. हलाकि ये सब अभी महज़ एक कयास है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल ने गेंदबाजों का बनाया हलवा, 51 चौके-छक्के लगाते हुए जड़ा तिहरा शतक