Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं ये दो खिलाड़ी

Along with the New Zealand Test series, Jai Shah announced the captain and vice-captain of the Border-Gavaskar Trophy, the responsibility was given to these 2 players.

BCCI: टीम इंडिया को अभी 8 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जिसमें 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है।

22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भी बहुत जल्द ही टीम के स्क्वाड की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) यह कन्फर्म कर दिया है कि, इन दोनों टेस्ट सीरीज में कौन कप्तानी और उपकप्तान होगा।

BCCI ने किया बड़ा ऐलान!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं ये दो खिलाड़ी 1

अभी हाल ही में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टीम के कप्तान थे। लेकिन इस सीरीज में किसी को उपकप्तान नहीं बनाया गया था। हालांकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा फैसला लिया है।

क्योंकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह ही उपकप्तान रह सकते हैं। वहीं, इन दोनों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की उपकप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।

रोहित के बाद बुमराह बन सकते हैं कप्तान

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिसके चलते टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में एक नए कप्तान की ज़रूरत पड़ सकती है।

इस लिए ऐसा माना जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह ही आगे चलकर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। बुमराह को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। इस लिए ही उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

टेस्ट और टी20 में कर चुकें हैं कप्तानी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुकें हैं। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में टीम की कप्तानी किए थे। जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। जबकि इसके अलावा बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी मिली थी। जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Also Read: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, अगरकर ने बेवजह इन 4 खिलाड़ियों को किया बाह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!