टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला गया था। जिसमें भारतीय टीम ने अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। जबकि अब टीम इंडिया साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारी कर रही है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके चलते हेड कोच गौतम गंभीर अपने चहेते खिलाड़ी को इस वर्ल्ड कप के लिए कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं।
T20 World Cup में यह खिलाड़ी कर सकता है कप्तानी
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की कप्तानी हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंप सकते हैं।
क्योंकि, रोहित शर्मा के बाद सूर्या ही पिछले कुछ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहें हैं। सूर्या की कप्तानी में अबतक टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। जिसके चलते सूर्या को ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी
बता दें कि, टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। भविष्य में टीम इंडिया की तीनों फॉर्मेट की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, श्रीलंका के दौरे पर गिल को वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान चुना गया था।
जबकि अब ऐसा माना जा रहा है कि, गिल ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के उपकप्तान बन सकते हैं। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव दोनों ही जय शाह और गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
3-1 से सूर्या की कप्तानी में मिली जीत
अभी हाल ही में टीम इंडिया 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी। जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 3-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। जबकि अब टीम इंडिया को अगली टी20 सीरीज इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की खेलनी है।